विजडम एजुकेयर के अंकित मौर्य का सेलेक्शन, नीट की परीक्षा में पाया 630 अंक

इस बार नीट की परीक्षा में तीन छात्रों के द्वारा सेलेक्शन पाकर इस संस्थान का नाम रोशन किया है। यहां कई बच्चों ने तैयारी की जिसमें से इनका सेलेक्शन हुआ है।
 

विजडम एजुकेयर का बढ़ाया मान

चंदौली में भी नीट की परीक्षा की तैयारी कराता है संस्थान

कोचिंग के छात्र का हो गया सेलेक्शन

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित विजडम एजुकेयर संस्थान के प्रयासों से छात्रों के सपने को साकार करने के लिए पंख लगने लगा है।  जनपद में नीट की परीक्षा 2024 के परिणाम में जनपद के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान के छात्र द्वारा सम्मानजनक स्थान प्राप्त संस्थान के नाम  को बढ़ाने के साथ-साथ जनपद के नाम को रोशन करने का कार्य किया है ।

बता दें कि जिला मुख्यालय  स्थित संस्था के डायरेक्टर रूबी सिंह  ने बताया कि जेईई परीक्षा के बाद अब हमारे संस्थान ने नीट की परीक्षा में भी  छात्रों को मुकाम दिलाने में सफल रहा है। जिसके कारण इस बार नीट की परीक्षा में तीन छात्रों के द्वारा सेलेक्शन पाकर इस संस्थान का नाम रोशन किया है। यहां कई बच्चों ने तैयारी की जिसमें से इनका सेलेक्शन हुआ है। इसमें अंकित कुमार मौर्य ने 720 अंक में से 630 अंक प्राप्त कर संस्थान के नाम रोशन किया और शेष दो छात्रों ने 425 अंक प्राप्त कर नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है ।

यह निश्चय ही हमारे संस्थान के कर्मठ टीम की देन है जिसमें विजडम एजुकेयर की फैकेल्टी में फिजिक्स के लिए पीएन सिंह सर, इंजीनियर परम सर तथा केमिस्ट्री के लिए  डॉक्टर चंद्रजीत,  अक्षय तथा बायोलॉजी के लिए अमिता कुमावत मैम, डॉक्टर दिनेश द्विवेदी एवं मनीषा मैम  के साथ-साथ मैथ के लिए एसएन श्रीवास्तव  सर तथा एआर सर की टीम ने इस मुकाम को दिलाने का काम किया है। जिससे संस्थान का नाम रोशन हुआ है।

 वहीं अंकित कुमार मौर्य ने बताया कि वह सोनभद्र से आकर यहां नीट की तैयारी किया है। उसने बताया कि हाई स्कूल में 86.83% तथा इंटर में 80.6% अंक पाने के बाद  इस संस्थान से नीट की तैयारी शुरू की और इस साल उसने नीट की परीक्षा मे 625 अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की है । उसने कहा कि अब ऐसे अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का सर पर हाथ रहेगा तो किसी को कोटा जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
 
अंकित ने जनपद के छात्रों से यह भी अपील की कि यदि सही मार्गदर्शन मिल जाए तो निश्चय ही मंजिल कहीं से प्राप्त हो सकती है। वहीं उसने यह भी अपील की कि इस फैकल्टी द्वारा हमारी सारी आवश्यकताओं को पूर्ण किया गया। जिसके कारण आज हम सफल हुए हैं। इस कार्यक्रम के दौरान कोचिंग के सारे स्टाफ एवं छात्र मौजूद रहे।