महिला के पेट में था 5 किलो का ट्यूमर, सफल ऑपरेशन से परिजनों को मिली राहत
चंदौली जिला मुख्यालय पर सफल सर्जरी
एसपी सर्जिकल हॉस्पिटल में हुआ ऑपरेशन
मरीज की हालत सामान्य व खतरे से बाहर
चंदौली जिले के निवासी सियाराम पाल की पत्नी सोनी पाल (उम्र लगभग 36 वर्ष) के पेट में पिछले कई सालों से ट्यूमर की समस्या थी, जिसके कारण परिवार वाले बहुत परेशान थे। परिवार के लोग बीमारी से बचने के लिए तमाम तरह के उपचार कराए फिर भी कोई राहत नहीं मिली तो सभी ने डॉक्टरों की सलाह पर ट्यूमर के ऑपरेशन का फैसला किया।
गुरुवार को जब महिला के बच्चेदानी में मौजूद ट्यूमर को एसपी सर्जिकल हॉस्पिटल चंदौली में ऑपरेशन करके बाहर निकाला गया तो परिवार के लोग ट्यूमर की साइज देख कर दंग रह गए। जानकारी में बताया जा रहा है कि इस ट्यूमर का वजन लगभग पांच किलो था।
ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बताया कि पीड़ित महिला फिलहाल खतरे से बाहर है। ऑपरेशन सफल हुआ है। वहीं महिला के परिवार वालों ने सफल आपरेशन के लिए डॉक्टरों की टीम की जमकर तारीफ की।
महिला के पति की माने तो ऑपरेशन होने से पहले मन मे बहुत भय और डर था, लेकिन ऑपरेशन सफल होने के बाद काफी राहत मिली है। लंबे समय से चली आ रही एक समस्या से छुटकारा मिलने की उम्मीद दिखने लगी है।