शालिमार एक्सप्रेस में फंसकर 9 किमी दूर चली गयी विंध्याचली देवी की लाश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के बिछियां गांव के पास वाली रेलवे क्रासिंग पर शालिमार एक्सप्रेस से कटकर बुधवार की सुबह 90 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई, जिसमें मृतक महिला का शव ट्रेन में फंसकर लगभग नौ किलो मीटर दूर चला गया। गंजख्वाजा स्टेशन के समीप इंजन में फंसे शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के बिछियां गांव के पास वाली रेलवे क्रासिंग पर शालिमार एक्सप्रेस से कटकर बुधवार की सुबह 90 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई, जिसमें मृतक महिला का शव ट्रेन में फंसकर लगभग नौ किलो मीटर दूर चला गया। गंजख्वाजा स्टेशन के समीप इंजन में फंसे शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड संख्या 4 नेहरू नगर के स्वर्गीय बासदेव सिंह की 90 वर्षीय पत्नी विंध्याचली देवी बुधवार की सुबह पौने 9 बजे बिछिया गांव के समीप रेलवे लाइन पार कर रही थी। इस बीच हावड़ा से गोरखपुर जा रही शालिमार एक्सप्रेस के चपेट में आ गई। घटना की जानकारी होने पर सदर कोतवाली पुलिस पहुंची। लेकिन शव मौके पर नहीं मिलने पर आवाक रह गई।

बताया जा रहा है कि काफी खोजबीन के बाद शरीर का कुछ हिस्सा कुछ दूरी पर मिला। लेकिन शरीर का अधिकांश हिस्सा ट्रेन के इंजन में फंसकर 9 किमी दूर गंजख्वाजा स्टेशन के समीप मिला। जीआरपी व आरपीएफ के जवान भी परेशान रहे। हालांकि शव मिलने के बाद पुलिस पीएम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई में जुट गई।

घटना की जानकारी होने पर विंध्याचली देवी का पुत्र कमला सिंह समेत अन्य परिजन रोते बिलखते पहुंच गए।  सदर कोतवाल गोपाल गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।