बाइक डिवाइडर से टकरायी, पीछे बैठी महिला की गिरकर मौत
 

 आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज राजकुमार पांडेय ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 

 चंदौली जिले की सदर कोतवाली के नगर स्थित बिजली विभाग के पास बुधवार को एक बाइक डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गयी। इससे पीछे बैठी महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज राजकुमार पांडेय ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी।

कन्दवा थाना क्षेत्र के खुरहट निवासी 50 वर्षीय सुनीता और उसका पुत्र बाइक से मुख्यालय पर किसी काम से आये थे। इस बीच नगर स्थित बिजली विभाग के डिवाइडर पर बाइक अनियंत्रित हो गयी। इससे बाइक पर पीछे बैठी सुनीता रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी।

 आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज राजकुमार पांडेय ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पर परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर परिवार के लोग रोते हुए जिला अस्पताल पहुंचे।