सैयदराजा के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, सीओ एवं सैयदराजा प्रभारी ने हेल्पलाइन की जानकारी

बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को सदर क्षेत्र अधिकारी तथा सैयदराजा थाना प्रभारी सहित महिला सशक्ति टीम के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
 

चंदौली जिले की सैयदराजा थाना क्षेत्र के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य की बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को सदर क्षेत्र अधिकारी तथा सैयदराजा थाना प्रभारी सहित महिला सशक्ति टीम के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें इंटर कॉलेज की छात्राओं को जागरूक करने का कार्य किया गया।

बता दें कि सैयदराजा बालिका इंटर कॉलेज में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर की सभागार में विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को सदर क्षेत्राधिकारी राजेश राय तथा सैयदराजा थाना प्रभारी मुकेश कुमार तिवारी व महिला सशक्तिकरण की टीम द्वारा एक कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं पर होने वाले अत्याचार एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गई तथा सरकार द्वारा चलाई जाने वाले हेल्पलाइन की भी बालिकाओं को जानकारी दी गई। ताकि किसी प्रकार की समस्या हो तो सीधे इन हेल्पलाइन के माध्यम से उनको सहायता मिल सके ।

इस दौरान इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सारे हेल्प नंबर को नोट कर भविष्य में ऐसी समस्या आने पर इनका प्रयोग करने की बात कही। वहीं मौजूद इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रतिभा गोस्वामी द्वारा आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करने के साथ-साथ बालिकाओं को जागृत करने के लिए उनका धन्यवाद किया गया ।

इस दौरान इंटर कॉलेज की अध्यापिका एवं छात्राएं मौजूद रहे।