जिले में विधान मंडल की महिला एवं बाल विकास संबंधी समिति ने कार्यक्रमों में की शिरकत
 

 

चंदौली जिले मन उत्तर प्रदेश विधानमंडल की महिला एवं बाल विकास संबंधी समिति की मा0अध्यक्ष सरिता चौरसिया व सदस्य सुचि स्मिता मौर्य द्वारा मिर्जापुर मंडल एवं वाराणसी मंडल के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक 28 जुलाई 2021 को जनपद चंदौली के नियमताबाद विकासखंड के जलीलपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर वहां गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों का अन्नप्राशन का कार्यक्रम किया गया ।


इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही अन्य संबंधित विभागों के विकास कार्यों का भी निरीक्षण कर जानकारी ली गयी। तत्पश्चात विधान मंडल समिति की सदस्यों द्वारा विकासखंड चंदौली के ग्राम नरसिंहपुर का भी भ्रमण किया गया। टीम की सदस्यों द्वारा वहां पर भी प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र का सघन निरीक्षण किया गया। महिला एवं बाल विकास संबंधी विधान मंडल की टीम द्वारा इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा कर जानकारी ली गयी।


 विधान मंडल की महिला एवं बालविकास संबंधी समिति के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण , जिला कार्यक्रम अधिकारी नीलम मेहता सहित अन्य संबंधित विभागोँ के अधिकारी गण मौजूद रहे।