कल्याणपुर ग्राम सभा में मिशन शक्ति के बारे में महिलाओं को महिला सिपाही ने किया जागरूक
 

 


चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक के कल्याणपुर में मिशन शक्ति 3 के अंतर्गत सैयदराजा थाने की महिला सिपाहियों द्वारा नारी सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी गयी ।


बताते चलें कल्याणपुर ग्राम पंचायत में नारी सशक्तिकरण को लेकर सैयदराजा थाने से महिला सिपाहियों द्वारा क्षेत्र में आकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को जागरुक करने का कार्य किया । सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई । वहीं महिलाओं के ऊपर होने वाले अत्याचार को रोकने के लिए उनके द्वारा सरकार की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन न० के बारे में बताने का कार्य किया गया ।


क्षेत्रीय महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति-3 से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी सहित उ0प्र0पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सेवा/सुरक्षा हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे 1090, 1076 व 112 आदि की उपयोगिता के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया  तथा ग्राम्या संस्थान द्वारा कठपुतली का कार्यक्रम कर बालिकाओं को जागरूक भी किया गया ।