छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की कार्यशाला, सभी लोगों को बताए गए तरीके
अधिक से अधिक बच्चों को मिले लाभ
छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत दी गयी जानकारी
सारे नोडल अफसर और प्राचार्य रहे मौजूद
जिला समाज कल्याण के द्वारा पूर्वदशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना को लेकर आज एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें स्कीम के संबंध में तमाम जानकारियां साझा की गयीं। साथ ही साथ समय से सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बारे में बताया गया।
चंदौली जिल के जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि पूर्वदशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष-2024-25 में शासन द्वारा निर्गत समय सारणी के क्रियान्वयन एवं नियमावली में किये गये प्राविधानों के अनुसार समयान्तर्गत कार्यवाही हेतु छात्रवृत्ति से सम्बन्धित जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा जनपद में संचालित समस्त पूर्वदशम एवं दशमोत्तर शिक्षण संस्थानों की प्राचार्यों व अन्य नोडल अधिकारी की बैठक हुयी। आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में छात्रवृत्ति कार्यशाला व मीटिंग सम्पन्न के दौरान इसके संबंध में जानकारी साझा की गयी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा पीपीटी के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन द्वारा निर्गत समय-सारणी एवं नियमावली में किये गये प्राविधानों को प्रदर्शित कराते हुए सभी शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यों व नोडल अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं शासनादेशानुसार पूर्वदशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये।