छतेम में कुश्ती प्रतियोगिता, कई पहलवानों की कुश्ती बराबरी पर छूटी
 

कुश्ती प्रतियोगिता में बबलू पहलवान अदसड़ व चक्रधारी पहलवान इसहुल की कुश्ती बराबर पर छूटी। वहीं मुगलसराय के रामकुमार पहलवान और महाराजपुर के रोहित कुमार पहलवान की कुश्ती भी बराबरी पर छूटी।
 

एक दूसरे को  पटक नहीं पाए कई दिग्गज पहलवान

12 हजार रुपए की इनाम देकर किया प्रोत्साहित

प्रदेश कांग्रेस के सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना रहे मौजूद

 चंदौली जिले की साधन सहकारी समिति छतेम के परिसर में सोमवार को एक बार फिर से विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें चंदौली जिले के साथ-साथ आसपास के कई जिलों के दर्जनों पहलवानों ने हिस्सा लेकर अपनी जोरआजमाइस की। इस दौरान कुश्ती में 2000 से लेकर 12000 तक के इनाम बांटे गए।

 साधन सहकारी समिति छतेम के परिसर में हर साल कुश्ती दंगल का आयोजन होता है। इसका शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस के सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने सोमवार को पहलवानों को माला पहनाकर और हाथ मिलाकर किया।  कुश्ती प्रतियोगिता में बबलू पहलवान अदसड़ व चक्रधारी पहलवान इसहुल की कुश्ती बराबर पर छूटी। वहीं मुगलसराय के रामकुमार पहलवान और महाराजपुर के रोहित कुमार पहलवान की कुश्ती भी बराबरी पर छूटी। इन दोनों जोड़ियों की कुश्ती को लोगों ने खूब सराहा।

 इस दौरान मौके पर कई अन्य पहलवान और आयोजक भी मौजूद रहे। इस दौरान मौके पर मुनीर खान, अवधेश पहलवान, विनोद पहलवान, आसिफ अहमद, आलोक चौहान प्रधान, संतोष यादव, मोहम्मद शाहिद, नौशाद अहमद इत्यादि लोग मौजूद रहे।

 आयोजन इस कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन रजनीकांत पांडेय और रामानंद सिंह यादव की ओर से किया गया था। इन्होंने अतिथियों का स्वागत करने के साथ-साथ कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए सभी लोगों का आभार भी व्यक्त किया।