नरसिंहपुर गांव में सजा अखाड़ा, दर्जनों अखाड़े के पहलवानों लड़ी कुश्ती
ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह बबलू ने किया शुभारंभ
नामी ग्रामीण पहलवानों की कुश्तियां बराबरी छूटीं
दांवपेंच देखकर दर्शकों ने भी खूब बजायीं तालियां
सदर ब्लॉक के नरसिंहपुर के ग्रामीणों के द्वारा पहली बार जनपद पर बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें अदसड़, बेलवानी, बरंगा, नेगुरां, कर्मनाशा, मोहनिया, मिर्जापुर, रेवसां, मनराजपुर, नरसिंहपुर खुर्द, किशनपुरी के अखाड़े के नामी ग्रामीण पहलवानों ने इसमें शिरकत की।
इस मौके पर सदर ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह बबलू ने कहा कि कुश्ती हमारे देश की प्राचीन खेलकूद की विधा है। इस तरह के आयोजन से इसे आगे बढ़ाने में मदद मिलती है। चंदौली जनपद से कई नामी ग्रामीण पहलवान निकले हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है। हमारे क्षेत्र में युवाओं को कुश्ती की कला सीखने की जरूरत है। ऐसी प्रतियोगिताएं कुश्ती की कला को निखारने में मददगार साबित होती हैं। सरकार भी कुश्ती के पहलवानों के लिए तमाम सुविधाएं दे रही है। उम्मीद है कि लोग इसका लाभ उठाकर अगली पीढ़ी को प्रोत्साहित करेंगे।
गांव के लोगों ने कहा कि युवाओं को कुश्ती के प्रति अपना लगाव रखना चाहिए, जिले में इसके लिए सरकारी स्तर पर प्रयास होना चाहिए। जनपद में बनने वाले स्टेडियम में भी कुश्ती कोच की नियुक्ति आवश्यक है, ताकि उससे प्रशिक्षित होकर हमारे जिले के युवा बड़ी प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहरा सकें।