पुलिस लाइन चंदौली में सभी पुलिस कर्मियों ने किया योगाभ्यास
पुलिस लाइन सभागार चंदौली मे पुलिस कर्मियों के निरोग रहने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा योगाभ्यास किया गया।
Jan 30, 2024, 16:00 IST
चंदौली जिले पुलिस लाइन सभागार चंदौली मे पुलिस कर्मियों के निरोग रहने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा योगाभ्यास किया गया।
आपको बता दें कि योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, परंतु इसे अपना कर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है। स्वस्थ रहने के लिए मानव जीवन में योग करना नियमित रूप से बहुत जरूरी है। योगा करने से तन मन दोनों को सेहतमंद बनाएं रखा जा सकता है तथा अपने जीवन में नियमित रूप से योगासन को शामिल करके कई तरह के लाभ प्राप्त किया जा सकते हैं।
इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक चंदौली व अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशानुसार निर्धारित दिनों में पुलिस लाइन चंदौली में पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए योग अभ्यास कराया गया।