चंदौली पुलिस लाइन में योग शिविर का आयोजन, पुलिसकर्मी कर रहे हैं योग
 

इस दौरान पुलिस लाइन परिसर में पुलिस कर्मियों को नियमित योगाभ्यास करा कर उनको चुस्त-दुरुस्त रखने की पहल शुरू की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के निर्देशन में यह योग अभ्यास शिविर चलाया जा रहा है।
 

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की पहल

पुलिस लाइन में योग शिविर का आयोजन

पुलिस कर्मियों को नियमित योगाभ्यास कराने की सोच

पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने की योजना

 चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस लाइन में योग शिविर का आयोजन कराया गया है, ताकि पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखा जा सके।इस दौरान पुलिस लाइन परिसर में पुलिस कर्मियों को नियमित योगाभ्यास करा कर उनको चुस्त-दुरुस्त रखने की पहल शुरू की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के निर्देशन में यह योग अभ्यास शिविर चलाया जा रहा है।

 बताया जा रहा है कि प्रतिदिन चलने वाले इस कैंप में पुलिसकर्मियों को योग के फायदे बताने के साथ-साथ सभी को नियमित योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

 इस कैंप में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ प्रतिसार निरीक्षक और कई शाखाओं के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहकर नियमित योगाभ्यास कर रहे हैं।

<a href=https://youtube.com/embed/05gyw8ggmR8?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/05gyw8ggmR8/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">