चंदौली पुलिस के जवान कर रहे योग, निरोग रहने के लिए जारी है पहल
​​​​​​​

योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, परंतु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है।
 

पुलिसकर्मियों के निरोग रखने का मौका

पुलिस लाइन में कराया जा रहा है योगाभ्यास

नियमित दिनचर्या में योगासनों को शामिल करने की अपील

 

योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, परंतु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है। स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है। तन-मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। 


             

पुलिस अधीक्षक चन्दौली व अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार निर्धारित दिनों में पुलिस लाइन चन्दौली में पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए योगाभ्यास कराया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 2 फरवरी 2024 को पुलिस लाइन के कैंपस में नियुक्त पुलिस कर्मियों को योगाभ्यास कराया गया।