श्री दुर्गा संस्कृत महाविद्यालय पर त्रैमासिक योग शिविर का हुआ समापन
 

महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के निर्देशक विनय  श्रीवास्तव तथा सचिव जितेंद्र कुमार का धन्यवाद ज्ञापित  करते हुए कहा कि यहां के छात्रों को जो त्रैमासिकयोग शिविर के माध्यम  से  लाभ मिला है।
 

प्रशिक्षण केंद्र पर चल रहा था शिविर

मुख्य अतिथि रहे उपस्थिति

त्रैमासिक शिविर का हुआ समापन

चंदौली जिले के प्रशिक्षण केंद्र श्री दुर्गा संस्कृत महाविद्यालय छत्रपुरा सैयदराजा चंदौली में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा संचालित निशुल्क त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का आज समापन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाविद्यालय के  प्राचार्य श्री विनय कुमार तिवारी तथा  श्री दुर्गा संस्कृत पाठशाला की अध्यापिकाएं एवं छाया कुमारी सम्मिलित रहीं।

 इस दौरान विद्यालय के छात्रों द्वारा मां सरस्वती के तेल चित्र पर पोस्ट अर्पित कर स्वस्तिवाचन करते हुए त्रैमासिक योग शिविर का समापन किया गया। एक योग शिविर का लाभ पाने वाले छात्रों द्वारा सीखे हुए योगासन का भी प्रदर्शन किया गया, जिस पर सभी छात्रों ने अपने आसन के माध्यम से होने वाले लाभ के बारे में भी बताने का कार्य किया।

इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के निर्देशक विनय  श्रीवास्तव तथा सचिव जितेंद्र कुमार का धन्यवाद ज्ञापित  करते हुए कहा कि यहां के छात्रों को जो त्रैमासिकयोग शिविर के माध्यम  से  लाभ मिला है, वह निश्चय ही प्रशंसनीय है और इसके लिए विद्यालय परिवार उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान  लखनऊ के सभी पदाधिकारी तथा सहयोगियों के साथ-साथ महेंद्र पाठक तथा कक्ष निरीक्षक दिव्यारंजन, शिवम तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के मार्गदर्शन के अनुरूप शिविर का जो समापन हुआ ।

इसके लिए सभी को  विद्यालय परिवार धन्यवाद ज्ञापित करता है। इस दौरान प्रशिक्षिका किरण पांडेय ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

इस दौरान हर्षित तिवारी, अखिल तिवारी, कन्हैया मिश्रा, कृष्णकांत चौबे, अर्पित तिवारी, शिवम, खुशबू, परी तिवारी, भूमि तिवारी सहित अन्य छात्रगण उपस्थित रहे।