शहीद को नमन करने के बाद विधायक ने युवा कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत में आयोजित युवा सम्मलेन एवं सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया ।
बताते चलें कि सैयदराजा शहीद स्मारक पर युवा मोर्चा चंदौली द्वारा युवा सम्मलेन का आयोजन किया गया था । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सैयदराजा विधानसभा के विधायक सुशील सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि काशी प्रांत युवा मोर्चा के महामंत्री जयनंद्रधर दुबे कार्यक्रम में शिरकत किए हैं।
इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों को नमन करने के बाद भारत माता एवं शहीद सरदार भगत सिंह सुखदेव एवं राजगुरु के तैल चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
इस दौरान युवा मोर्चा के जुझारू कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्रम देकर सैयदराजा विधायक ने सम्मानित करने के साथ-साथ उनके हौसले को बढ़ाने का कार्य किया और कहा कि यदि यह युवा पीढ़ी ऐसे ही तन मन से भाजपा के हाथ बताती रहेगी तो आने वाले 2022 में पुनः योगी की सरकार बनने का ही कार्य रहेगा जो कि यह जज्बा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को देखने का मिल रहा है।
सुशील सिंह विधायक ने उद्योग विभाग की तरफ से राजकुमार पंकज को मिलने वाले 1000000 के सहयोग राशि का चेक भी उन्हें वितरित करने का कार्य किया और कहा कि योगी जी की सरकार ऐसे ही लोगों को उनके अच्छे कार्यों के लिए पुरस्कृत करने तथा सहयोग प्रदान करने का कार्य रही है और उन्होंने यह भी बताया कि यह सरकार कम पढ़े लिखों को रोजगार देने का कार्य कर रही है ।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, आलोक सिंह, श्रवण सिंह, अक्षय प्रताप सिंह, विपिन सिंह, दिव्यप्रकाश, रौशन, रविन्द्र जायसवाल, बच्चा अग्रहरी, नगर पंचायत कार्यकर्ता तथा भाजपा नेता सभासद नामवर, भाजपा सभासद नागा कन्हैया प्रसाद सहित अन्य सभासद व कार्यकर्ता उपस्थित रहे । वही कार्यक्रम का संयोजक कर रहे भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अमित कुमार अग्रहरि उर्फ डाली ने कार्यक्रम का संचालन भी किया ।