पई गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर युवक की मौत
कंदवा थाना इलाके के पई गांव का मामला
मंदिर की छत के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से हुआ हादसा
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
चंदौली जिले के कंदवा थाना इलाके के पई गांव में रविवार को दिन के करीब दो बजे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया हैं और मामले में कार्रवाई की बात कही है।
बताया जा रहा है कि पई गांव निवासी लालबहादुर बिंद का पुत्र विशाल बिंद (20 साल) गांव के बाहर स्थित काली माता मंदिर गया था। इसी दौरान वह मंदिर की छत के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बिजला की तार से किसी तरह छुड़ाकर निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
इसे भी देखें....चंदौली में गंगा का जलस्तर लगा बढ़ने, कई सीढ़ियां डूबने से होने लगा अंदाजा
इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। युवक दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। युवक के छोटे भाई दीपू, बहन भूमि और मां ऊषा का रो-रोकर बुरा हाल था।