2022 में जन अधिकार पार्टी की सरकार बनाने के लिए युवा तैयार – नागेन्द्र मौर्य

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले में जन अधिकार पार्टी के युवा मोर्चा की बैठक सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के नोनार गांव में रखी गयी जिसमें मण्डल प्रभारी वाराणसी नागेन्द्र कुमार मौर्य द्वारा वर्तमान सरकार में हर चीज निजीकरण करने को लेकर चाहे रेलवे, सरकारी ऑफिस, बी0एस0एन0एल0 हो आदि के बारे में चर्चा करते हुए बताया गया कि आने वाले
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले में जन अधिकार पार्टी के युवा मोर्चा की बैठक सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के नोनार गांव में रखी गयी जिसमें मण्डल प्रभारी वाराणसी नागेन्द्र कुमार मौर्य द्वारा वर्तमान सरकार में हर चीज निजीकरण करने को लेकर चाहे रेलवे, सरकारी ऑफिस, बी0एस0एन0एल0 हो आदि के बारे में चर्चा करते हुए बताया गया कि आने वाले 2022 के चुनाव में अब हम सभी युवाओं को एक दूसरे से कंधा से कंधा मिलकर पार्टी को भरी मतों से विजयी बनाना है ।

इस मौके पर पूर्व जिलाधक्षय कन्हैया सिंह कुशवाहा ने जन अधिकार पार्टी के एक एक बिंदु को वखूबी बताया जिससे कि युवा जम कर नारेबाजी की, सभा की अध्यक्षता कर रहे निहाल चंद्र मौर्य ने बताया कि कोरोना के चक्कर मे पूरी तरीके से देश प्रदेश को बर्बाद कर दिया है।

उक्त बैठक में युवा मंडल अध्यक्ष अजय मौर्य, रमेश भंते जी, चंद्रप्रकाश मौर्य, शिवनारायण मौर्य, राकेश मौर्य, प्रदुम्न मौर्य, वकील राजभर, बबलू राजभर, मनीष यादव, आलोक मौर्य, रविप्रकाश मौर्य, छबीले मौर्य, अम्बर मौर्य, सुरेंद्र मौर्य, गणेश मौर्य, गोपाल राय इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे, संचालन पूर्व युवा जिलाधक्षय योगेन्द्र कुमार मौर्य ने किए।।