धीना इलाके में बन सकता है 50 बेड का आयुर्वेदिक अस्पताल, दान में मिल रही जमीन
जिला आयुष समिति की बैठक में फैसला
कलेक्ट्रेट सभागार में आज सीडीओ ने दिए निर्देश
डीएम साहब करेंगे जमीन का मौका मुआयना
चंदौली जिले में 50 बेड वाले आयुष चिकित्सालय हेतु उपलब्ध भूमि बनाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए धीना इलाके में जमीन मिल रही है। इसके लिए जल्द ही स्थलीय निरीक्षण करके जिलाधिकारी चिकित्सालय बनाने की पहल को आगे बढ़ाएंगे।
चंदौली जिले में आज दिनांक 30 नवंबर को जिला आयुष समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 50 शैय्या वाले आयुष चिकित्सालय हेतु उपलब्ध भूमि का स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी महोदय द्वारा यथाशीघ्र किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दान में प्राप्त भूमि को चिकित्सालय के नाम करने हेतु प्रक्रिया पर दिशा निर्देश दिया गया। इसके साथ ही धीना में आयुर्वेद चिकित्सालय हेतु भूमि को खतौनी में आवंटन हेतु निर्देश दिए गए।
इसके अलावा मारूफपुर ,भुजना में बाउंड्री वाल हेतु DC मनरेगा द्वारा बताया गया कि एस्टीमेट बना लिया गया है जल्द ही कार्य शुरू कराया जायेगा। बैठक में संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि योग प्रशिक्षकों की भर्ती पूर्ण कर ली गयी है।चन्दौली में आयुर्वेद के आफिस हेतु पत्राचार करने को कहा। बैठक के दौरान जिला आयुष समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।