4 शातिर अभियुक्तों को किया गया जिला बदर, जानिए सबके नाम व क्राइम हिस्ट्री

पुलिस ने अपराधियों को हिदायत देते हुए कहा कि वे छह महीने तक जिले के अंदर दिखाई न दें, वरना उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
 

चंदौली-मुगलसराय-चकिया-अलीनगर की कार्रवाई

6 माह के लिए जिला बदर

जानिए सबके नाम व क्राइम हिस्ट्री

चंदौली जिले में अपराधियों पर नकेल कसने एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले हर शरारती तत्व के विरुद्ध चंदौली पुलिस का एक्शन जारी है। ऐसे में आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त लोगों को 6 माह के लिए जिला बदर करते हुए जिले से बाहर कर दिया है। पुलिस की रिपोर्ट व साक्ष्यों के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट ने 4 शातिर अभियुक्तों को जिला बदर किया गया है।

चंदौली जिले के पुलिस कप्तान डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को स्थापित रखने व अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत चन्दौली पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाई की जा रही है।

इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक चंदौली, प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय, थानाध्यक्ष चकिया व प्रभारी निरीक्षक अलीनगर पुलिस द्वारा 4 शातिर अपराधियों के विरुद्ध धारा 3(1) गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अन्तर्गत कार्रवाई करने हेतु जिलाधिकारी को प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर उक्त अपराधियों को आगामी 6 माह की अवधि तक के लिए जनपद की सीमाओं को छोड़कर बाहर जाने का आदेश पारित किया गया है। पुलिस ने अपराधियों को हिदायत देते हुए कहा कि वे छह महीने तक जिले के अंदर दिखाई न दें, वरना उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जानिए जिलाबदर अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास व  रिकॉर्ड...

1.. थाना अलीनगर
अभियुक्त- जितेन्द्र चौहान उर्फ जितन पुत्र मिठाई चौहान, निवासी वार्ड नं0 09 अलीनगर पर कार्रवाई की गयी है। यह अपराधी व अभियुक्त पर धोखाधड़ी, आत्मघाती हमला, चोरी, आर्म्स एक्ट जैसे अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त  दबंग, गुण्डा एवं शातिर आपराधिक किस्म का व्यक्ति है।

आपराधिक इतिहास :-
1.मुकदमा अपराध संख्या--181/15  धारा 41, 411, 413, 414 भा०द०वि० थाना अलीनगर जनपद-चन्दौली
2.मुकदमा अपराध संख्या--507/2017  धारा 307,34,419,420,467,468,414,412,भा0द0वि0 थाना मुगलसराय जनपद-चन्दौली
3.मुकदमा अपराध संख्या--434/19  धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर जनपद-चन्दौली
4. बीट सूचना –रपट न0 48 दिनाँक 16.08.2020 थाना अलीनगर जनपद-चन्दौली ।

2...  थाना मुगलसराय-
अभियुक्त- बादल सोनकर पुत्र मदन सोनकर  थाना मुगलसराय का रहने वाला है। अभियुक्त लूट,चोरी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं,  जो आये दिन लूट,चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा  है।

आपराधिक इतिहास :-
1.मुकदमा अपराध संख्या--518/18 धारा 379, 411 भा०द०वि० थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
2.मुकदमा अपराध संख्या-- 525/18 धारा 41, 411, 414 भा०द०वि० थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
3.मुकदमा अपराध संख्या-- 508/19 धारा 379, 414 भा०द०वि० थाना-सिगरा,जनपद वाराणसी
4.मुकदमा अपराध संख्या--643/19 धारा 356 भा०द०वि० थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
5.मुकदमा अपराध संख्या--442/19 धारा 392, 411 भा०द०वि० थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
6.मुकदमा अपराध संख्या-- 393/19 धारा 392 भा०द०वि० थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
7. बीट सूचना –रपट न0 57 दिनाँक 21.08.2020 थाना मुगलसराय जनपद-चन्दौली ।

3. थाना चकिया-
अभियुक्त- विमलेश कुमार यादव पुत्र राम अचल यादव, उर्म 38 वर्ष, निवासी भभौरा, थाना चकिया, का रहने वाला है। अभियुक्त पर गोतस्करी करने का आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो लगातार गोतस्करी करता रहा है।

आपराधिक इतिहास :-
1.मुकदमा अपराध संख्या--  77/2014 धारा 3/5ए, 8 गोवध नि० अधि० व 11 पुश कु० अधि० थाना चकिया जनपद-चन्दौली
2.मुकदमा अपराध संख्या-- 162/2014 धारा 3/5ए 8 गोवध नि० अधि० व 11 पुश कु० अधि० थाना चकिया जनपद-चन्दौली
3.मुकदमा अपराध संख्या-- 214/14 धारा 3(1) गुण्डा अधि० थाना चकिया जनपद-चन्दौली
4.मुकदमा अपराध संख्या-- 215/16 धारा 3(1) गुण्डा अधि० थाना चकिया जनपद-चन्दौली
5.मुकदमा अपराध संख्या-- 076/19 धारा  3/25 आर्म्स एक्ट थाना चकिया जनपद-चन्दौली
6.मुकदमा अपराध संख्या-- 152/19 धारा  3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना चकिया जनपद-चन्दौली
7.बीट सूचना –रपट न0 40 दिनाँक 26.06.2020 थाना चकिया जनपद-चन्दौली ।

4- थाना चन्दौली-
अभियुक्त- आकाश पुत्र जंगी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सिरसी, थाना चंदौली का रहने वाला है। अभियुक्त पर मनबढ़, दबंग किस्म का आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो आये दिन महिलाओं के साथ छेड़खानी व अभद्र टिप्पणी करने का आदि है।

आपराधिक इतिहास :-
1.मुकदमा अपराध संख्या--  212/2019 धारा- 363,366, 376 भा0द0वि0 व 3 / 4 पॉक्सो एक्ट थाना  चन्दौली जनपद चन्दौली।
2.बीट सूचना –रपट न0 52 दिनाँक 03.06.2020 थाना चन्दौली जनपद-चन्दौली ।