छत्रबली सिंह व सरिता सिंह की मौजूदगी में जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा ने फहराया तिरंगा
जिला पंचायत में ध्वजारोहण कार्यक्रम
दोनों पूर्व अध्यक्ष भी रहे मौजूद
वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ लगाया पौधा
स्वतंत्रता दिवस पर सबको दी गयी बधाई
चंदौली जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा जिला पंचायत कार्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया, जिसमें जिला पंचायत के अधिकारी व कर्मचारीगण सम्मिलित रहे।
आपको बता दें कि चंदौली जिले के जिला पंचायत कटरा में स्थित जिला पंचायत कार्यालय पर सुबह 8 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें दो भूतपूर्व जिला पंचायत अध्यक्षों एवं वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने दोनों पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षों के साथ मिलकर राष्ट्रीय गान किया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह की मौजूदगी में लोगों को संबोधित करते हुए दीनानाथ शर्मा ने सभी को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। साथ ही कहा कि यह कार्यक्रम परंपरा के अनुसार कार्यक्रम हमेशा ही चलता रहेगा और देश को आजादी दिलाने वाले को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए ।
इस दौरान तीनों नेताओं के द्वारा कार्यालय परिसर में एक वृक्ष लगाया गया और राष्ट्रीय पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाने की बात दोहरायी गयी। वहीं अधिकारियों ने एक गोष्ठी कर अमर शहीद सपूतों को याद करने के साथ-साथ देश के लिए बलिदान देने वाले लोगों की गाथा को सुनाया।
इसके बाद वहां मौजूद बच्चों एवं सभी नागरिकों को मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत के प्रशासनिक अधिकारी ने किया।