अब 29 अक्टूबर को होगी जिला सैनिक बंधु की बैठक, बदल गयी है तारीख 
 

चंदौली जिले के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार चंदौली जनपद के सैनिकों और उनके परिजनों के साथ होने वाली जिला सैनिक बंधु की बैठक के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है।
 

सैनिक बंधु की बैठक के कार्यक्रम में परिवर्तन

अब 29 अक्टूबर को होगी यह बैठक

चंदौली जिले के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार चंदौली जनपद के सैनिकों और उनके परिजनों के साथ होने वाली जिला सैनिक बंधु की बैठक के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। अब यह बैठक 29 अक्टूबर को होगी।

 आपको बता दें कि चंदौली जिले के सभी पूर्व सैनिक और उनके आश्रितों के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली जिला सैनिक बंधु की बैठक पहले 30 अक्टूबर 2021 को प्रस्तावित थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते इस बैठक को अब 29 अक्टूबर दिन शुक्रवार को दोपहर 12:30 पर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया जा रहा है।

 चंदौली जिले के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि चंदौली जनपद के समस्त भूतपूर्व सैनिक सैनिक विधवाओं और उनके आश्रितों को सूचित किया जाता है कि वह 29 अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय में होने वाली इस बैठक में पहुंचकर अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराने की कृपा करें। इस अवसर पर सैनिकों से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।