नेहरू युवा केन्द्र का आयोजन, जिला युवा उत्सव कार्यक्रम में विजेताओं को मिला पुरस्कार
महेंद्र टेक्निकल इन्टर कालेज परिसर में आयोजन
मुख्य विकास अधिकारी ने किया शुभारंभ
जनपद के तेरह युवा मंडलों को मिला किट
नेहरू युवा केन्द्र चन्दौली के तत्वावधान में आज जिला युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन महेंद्र टेक्निकल इन्टर कालेज परिसर में आयोजित किया गया जिसमें जनपद के युवाओं, युवा मंडलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं के सपनों का भारत@2047 निर्धारित किया गया है।
उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत पांच प्रकार के कार्यक्रम निर्धारित है.. युवा कलाकार पेंटिंग प्रतियोगिता, युवा लेखक कविता प्रतियोगिता, स्मार्टफोन फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
युवा उत्सव का शुभारंभ जनपद के मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंदजी एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर किया। इस अवसर पर युवा उत्सव में शामिल युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं में अपार ऊर्जा शक्ति है, युवा अपनी सकारात्मक सोच एवं ऊर्जा के साथ इंडिया 2047 में विकसित भारत का निर्माण करने हेतु आगे आएं। उन्होंने आज आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया।
इससे पूर्व नेहरू युवा केन्द्र चन्दौली के उप निदेशक अनिल कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विषय प्रवर्तन कर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री अनिल तिवारी, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव, जंग बहादुर एथलेटिक कोच सैनिक स्कूल वाराणसी, प्रसिद्ध गायक श्रीराम यादव, काशी नाथ यादव, पवन यादव, प्रिया अजय कुमार, आदि ने अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर आयोजित प्रत्येक विधा के विजेता प्रतिभागियों प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इन सभी विजेता प्रतिभागियों का पुरस्कार धनराशि उनके खाते में सीधे भेजा जाएगा। इसके साथ ही जनपद के तेरह युवा मंडलों को खेल सामग्री किट दिया गया।