शहाबगंज पुलिस ने दो बोलेरो से 10 गोवंशों को किया बरामद, पशु तस्कर हुए फरार

शहाबगंज पुलिस के द्वारा जरखोर जगदीशपुर मार्ग पर बिशुनपुरा चौराहे के पास एक बोलेरो यूपी 65 बीटी 7427 बरामद की गई तथा दूसरी बोलेरो एमपी 65 टी 0 528 को तियरा तिराहा नहर पुलिया के पास बरामद किया गया।
 

छोटी गाड़ियों से पशु तस्करी जारी

पशु तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार

दो बोलेरो से 10 गोवंशों को किया बरामद

चंदौली जिले के शहाबगंज पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान दो बोलेरो मैक्सी ट्रक में लादकर जा रहे 10 गोवंशों को बरामद किया गया और पशु तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने पशु अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही में जुट गई ।

बता दें कि चंदौली जिले की शहाबगंज पुलिस को उस समय सफलता मिली जब पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा पशु तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान में शहाबगंज पुलिस के द्वारा जरखोर जगदीशपुर मार्ग पर बिशुनपुरा चौराहे के पास एक बोलेरो यूपी 65 बीटी 7427 बरामद की गई तथा दूसरी बोलेरो एमपी 65 टी 0 528 को तियरा तिराहा नहर पुलिया के पास बरामद किया गया।

बताया जा रहा है कि इन दोनों वाहनों में कुल 10 जानवर लादकर पशु तस्करी के लिए बिहार के रास्ते बंगाल की ओर जाने की फिराक में थे। बताया जा रहा है कि इनके चालक तथा गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे ।

वहीं पुलिस ने इन मामले में अज्ञात चालकों व वाहन मालिकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।  इस संबंध में शहाबगंज  थाना प्रभारी ने बताया कि 2 बोलेरो बरामद नें  कुल 10 गोवंश बरामद किए गए हैं। अज्ञात बोलेरो चालकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

 इस बरामदगी में उपनिरीक्षक आनंद कुमार प्रजापति, उपनिरीक्षक शिव कुमार यादव, हेड कांस्टेबल श्यामा नंदन यादव, हेड कांस्टेबल विजय बहादुर और कांस्टेबल राकेश यादव सम्मिलित रहे।