रामगढ़ में लाठी-डंडा लेकर पत्थरबाजी करने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 10 आरोपी पुलिस गिरफ्त में
वीडियो वायरल होने व खबरें छपने के बाद जागी बलुआ पुलिस
तब जाकर शुरू हुयी बवाल करने वाले लोगों पर कार्रवाई
आज पुलिस की गिरफ्त में आए पत्थरबाजी के 10 आरोपी
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के रामगढ़ में बीते 13 अगस्त को मामूली विवाद के बाद गैंग बनाकर हांकी डंडे से लैस होकर वादी के घर व दुकान पर पत्थरबाजी करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बलुआ थाने में दर्ज मुकदमे में वांछित 10 अभियुक्तों को चौकी प्रभारी मोहरगंज अमित सिंह व मुनीराम यादव के नेतृत्व में गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया।
रामगढ़ में बच्चों के बीच हुए हल्के फुल्के आपसी विवाद के बाद गुटबाजी करके कुछ लोगों के द्वारा हांकी डंडे से लैस होकर वादी के घर व दुकान पर पत्थरबाजी करते हुए मारपीट करने के लिए ललकारा गया व जान से मारने आदि की धमकी दी गयी। जिससे वहां दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। दो दिन बाद घटना की वीडियो वायरल होने के बाद सकते में आयी बलुआ पुलिस सुसंगत धाराओं में मुक़दमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास करने लगी।
बताया जा रहा है कि इस मामले में गुरुवार को उपेंद्र यादव, अरविन्द कुमार बिन्द, आकाश यादव समेत दस लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश करके कार्रवाई की जा रही है।
उक्त सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक बलुआ विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि क़ानून व्यवस्था बिगाड़ने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। ऐसा करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। रामगढ़ प्रकरण में आरोपियों पर कार्यवाही जारी है और जो भी लोग प्रकाश में आएंगे सब कार्रवाई की जाएगी।