भूमि पैमाइश करने गए लेखपालों के सामने चलने लगी लाठी, दोनों ओर से 14 घायल, दो की हालत गंभीर

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बजरडीहा गांव में पुराने भूमि विवाद को लेकर सायं -काल दो पक्षों में लाठी-डंडे चलने। इसी दौरान बीच-बचाव करने में तीन महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों पक्षों के कुल चौदह लोग चोटिल हुए हैं।
 

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बजरडीहा गांव का मामला

थाना दिवस पर मिली शिकायत हल करने गए थे लेखपाल

लाठी चलती देख मौके से फरार हो गए लेखपाल

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील के  चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बजरडीहा गांव में बृहस्पतिवार को सायंकाल पैमाइश करने गए दो लेखपालों  के समक्ष लाठी-डंडे चलने लगे। मामले को बढ़ता देख लेखपाल मौके से फरार हो गए। थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से 9 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच पड़ताल करने में जुट गई है।


चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बजरडीहा गांव में पुराने भूमि विवाद को लेकर सायं -काल दो पक्षों में लाठी-डंडे चलने। इसी दौरान बीच-बचाव करने में तीन महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों पक्षों के कुल चौदह लोग चोटिल हुए हैं। घायलों को गांव के प्रधान संजय यादव तथा पुलिस के सहयोग से देर शाम सीएचसी  नौगढ़ लाया गया। यहां उपचार के दौरान दो लोगों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया।


बीते शनिवार को थाना दिवस पर पढ़े प्रार्थना पत्र के  शिकायतों का समाधान करने हेतु एसडीएम के निर्देश पर तहसील के दो लेखपाल जावेद खान और शादाब खान बस्ती में पहुंचे थे।‌  पैमाइश के बीच दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी और थोड़ी देर में लाठी-डंडे चलने लगे। जिसमें एक पक्ष के सुनील (26) संतोष (22) रामविलास (35), मनोज (28), सरोज (22) विनोद (28), कलवंती, (45) बारमती (50) शिव दुलारे उम्र 50 साल घायल हो गए तथा  दूसरे पक्ष के रघुनाथ उम्र (50), रविंद्र (48), सतीश (35), लालती (42), स्वामी (25) गंभीर रूप से रूप से जख्मी हो गए।

मामले को बढ़ता देख किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया।  रवींद्रनाथ का हाथ फैक्चर होने तथा सुनील का  सर फटने से हो रहे अत्यधिक रक्त स्राव के कारण चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मामले में चकरघट्टा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों पक्ष के 9 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है और जांच करके कार्रवाई भी की जाएगी। फिलहाल घायलों का इलाज कराया जा रहा है।