चंदौली पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 15 अभियुक्त एक साथ भेजे गए जेल
कई थानों की पुलिस ने दिखाया एक साथ एक्शन
15 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जानिए कि जानिए हर थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम
चंदौली जिले में अपराधियों एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले हर तत्व के विरुद्ध चंदौली पुलिस का लगातार एक्शन जारी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष अभियान चलाकर 15 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में कानून एंव शान्ति व्यवस्था को स्थापित रखने व अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत चंदौली पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में एक दिवसीय अभियान चलाकर NBW,वंछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया था । दिये गये निर्देश के क्रम में अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने थानों के पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही व तलाश वांछित अभियुक्तगण के क्रम में 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
थाना चकिया-
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण व उनका आपराधिक इतिहास-
1.जमालुद्दीन पुत्र करीमुल्ला निवासी पुराना वार्ड नं. 5 वर्तमान वार्ड 12 कस्बा चकिया थाना चकिया जनपद चन्दौली
2.नसरूद्दीन पुत्र वलीउल्लाह निवासी पुराना वार्ड नं. 5 वर्तमान वार्ड 12 कस्बा चकिया थाना चकिया जनपद चन्दौली
3.मो0 मुस्तफा पुत्र जमालुद्दीन निवासी पुराना वार्ड नं. 5 वर्तमान वार्ड 12 कस्बा चकिया थाना चकिया जनपद चन्दौली
4.चिल्लर पुत्र जोखू बनवासी निवासी सीता ताली थाना चकिया जनपद चन्दौली
अपराधिक इतिहास-
1.एनबीडब्लू सी एन नं0 127/96 बनाम जमालुदीन आदि 03 नफर अन्तर्गत धारा 353 , 186,427,506 भारतीय दंड विधान थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
2.एनबीडब्लू से सी एन नं0 844/98 बनाम चिल्लर अन्तर्गत धारा 26 वन अधिनियम थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल दयाशंकर पटेल, कांस्टेबल विनय प्रताप सम्मलित रहे ।
थाना सैयदराजा
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1.लड्डू यादव उर्फ मंजीत यादव पुत्र नन्दु यादव उर्फ नन्दलाल यादव निवासी ग्राम धरौली थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
2.बाबूलाल पुत्र बुद्दु निवासी ग्राम बरठी कमरौर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
3 प्रकाश बिन्द पुत्र राधे बिन्द निवासी ग्राम बरठी कमरौर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
पंजीकृत अभियोग-
मु.नं.-1099/2009 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी, उप निरीक्षक राकेश प्रताप सिंह, उप निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल शिवशंकर बिन्द, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल अनिल यादव सम्मलित रहे ।
थाना धीना-
गिरफ्तार वारण्टी का नाम पता व अपराधिक इतिहास-
1.फिरोज पुत्र मुहर्रम नि0 डिग्घी थाना धीना जनपद चन्दौली
सम्बन्धित -मा0 न्या0 प्रधान न्यायधीश परिवार न्या0 द्वारा निर्गत गिरफ्तारी परिपत्र प्रकीर्ण वाद संख्या 723/2022 शबनम बनाम फिरोज धारा 128 सीआरपीसी थाना धीना जिला चन्दौली।
2.बृजेश राय पुत्र चन्द्रमा राजभर नि0 ग्राम इनायतपुर थाना धीना जनपद चन्दौली
संबंधित केस नं0-85/22 ज्योति देवी बनाम बृजेश राय धारा 125(3) बीएनएस r/w 421 सीआरपीसी न्या0 परिवार न्या0 कैमूर भभुआ बिहार।
3. सुखराज पुत्र हरिहर निवासी लखईपुर थाना धीना जनपद चन्दौली
संबंधित न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड चन्दौली वाद संख्या 56/22 अ0सं0 63/22 धारा 363/366 भादवि
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, उप निरीक्षक सतीश प्रकाश, उप निरीक्षक तरुण कुमार कश्यप, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल अनुराग सिंह, कांस्टेबल अजीत प्रचेता, कांस्टेबल अंकित वर्मा सम्मलित रहे ।
थाना चन्दौली-
गिरफ्तार वारण्टी का नाम व पता–
1-वारण्टी रिंकु कुमार पुत्र स्व0 रविन्द्र कुमार निवासी दरवेशपुर थाना व जिला चन्दौली ।
2-आशुतोष सिह पुत्र स्व0 वशिष्ठ नरायण सिह निवासी महेन्द्र कालेज के बगल मे कस्बा चन्दौली थाना व जिला चन्दौली ।
अपराध विवरण वारण्टी -
1-अ0स0 55/20 विघुत वाद सं0 388/20धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना चन्दौली जिला चन्दौली ।
2-अ0स0 545/20 विघुत वाद सं0 217/23 धारा 135 विद्दुत अधि0 थाना चन्दौली जिला चन्दौली ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उप निरीक्षक सूरज सिंह, उप निरीक्षक दुर्गेश यादव, कांस्टेबल राजकुमार सरोज, कांस्टेबल इंद्रजीत यादव सम्मिलित रहे।
थाना अलीनगर-
गिरफ्तार वारण्टी का नाम पता–
भरत पुत्र रामकृत निवासी ग्राम सदलपुरा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
विवरण वारण्ट –
मु0नं0 2334/14 धारा 447/451/323/504/506 भादवि
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक वरुणेंद्र राय तथा कांस्टेबल दीपक पटेल सम्मिलित रहे ।
थाना शहाबगंज-
गिरफ्तार वारण्टी का नाम पता -
1.नन्हे उर्फ श्यामनारायण पुत्र शिवराज ग्राम मसोई थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली हालपता पचपरा थाना इलिया जनपद चन्दौली ।
अपराधिक इतिहास-
मु0नं0-748/2024, धारा 26/41/42/51/52 F Act
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग सहित कांस्टेबल दीपक कुमार तथा हेड कांस्टेबल रविंद्र शुक्ला सम्मिलित रहे।
थाना चकरघट्टा-
नाम पता अभियुक्त-
1.रामअधार पुत्र स्व0 सरनाम नि0ग्राम0 सोनवार थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र 70 वर्ष
अपराधिक इतिहास-
मु0नं0 526/94 धारा 25/30 आर्म्स एक्ट थाना नौगढ जनपद चन्दौली
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनोद कुमार वर्मा तथा एचजी अरविन्द कुमार कुमार सम्मिलित रहे।