संयुक्त छापेमारी में 16 ट्रक, तीन ट्रैक्टर के साथ जेसीबी भी सीज
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में उच्चाधिकारियों की सख्ती के बाद भी खनन माफियाओं व ओवरलोड वाहनों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। सकलडीहा इलाके में सोमवार को देर रात तहसीलदार, नायब तहसीलदार व खनन अधिकारी ने संयुक्त छापेमारी में 16 ट्रक, तीन ट्रैक्टर सहित जेसीबी को सीज किया। विभागीय कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मच गई है।
लम्बे समय से खनन माफिया तहसील प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर मनमाने ढंग से खनन में लिप्त हैं। जानकारी होते ही एसडीएम विजय नारायण सिंह के निर्देश पर तहसीलदार डा. वंदना मिश्रा ने डेरवा कला में अभियान चलाकर तीन ट्रैक्टर व एक जेसीबी को सीज कर दिया।
इसके अलावा नायब तहसीलदार बृजेश सिंह और खनन अधिकारी अरविद कुमार के अभियान में देर रात तक ओवरलोड 16 ट्रकों को सीज किया गया। एसडीएम ने बताया कि अवैध ढंग से खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। तहसील प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाया जाएगा।