चंदौली जिले के वारन्टियों और व वांछितों के खिलाफ अभियान, 17 वारन्टी व एक वांछित गया जेल

पुलिस ने चलाया गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान
इन थानों से दबोचे गए वारंटी और वांटेड
जानिए कौन कौन गया जेल
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में वारन्टियों व वांछितों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 17 वारन्टियों व एक वांछित को अरेस्ट करके जेल भेज दिया गया है। पुलिस के द्वारा की गयी कार्रवाई में सर्वाधित गिरफ्तारी चकिया कोतवाली पुलिस के द्वारा की गयी।
पुलिस ने बताया कि एसपी के आदेश पर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव व अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा समस्त क्षेत्राधिकारीगण के कुशल पर्यवेक्षण में कुल 17 वारण्टी व 1 वांछित अभियुक्तों (थाना चकरघट्टा द्वारा 01, थाना धानापुर द्वारा 02, थाना शहाबगंज द्वारा 01, थाना चकिया द्वारा 04, थाना बबुरी द्वारा 01, थाना धीना द्वारा 02, थाना सकलडीहा द्वारा 01, थाना अलीनगर द्वारा 01, थाना नौगढ़ द्वारा 02, थाना मुगलसराय द्वारा 02 तथा थाना अलीनगर द्वारा 01 वांछित) को गिरफ्तार किया गया।
थाना चकरघट्टा में वारण्टी रामजतन अरेस्ट
थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद मय हमराह द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत/जारी वारण्ट सम्बन्धित वाद स0 48/15 व अ0सं0 17/14 धारा 323/325/504 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारण्टी रामजतन पुत्र स्व0 महावीर निवासी ग्राम शाहपुर थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र करीब 70 वर्ष को उसके घर से दिनांक 17.03.2025 को समय रात 04.20 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसे नियमानुसार दाखिल कर वारण्टी रामजतन उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु थाना हाजा से रवाना किया गया।
थाना धानापुर में रविकान्त और धीरेन्द्र प्रताप गिरफ्तार
थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा माननीय न्यायालय से जारी NBW वारण्ट से सम्बन्धित 02 वारण्टी को ग्राम हेतमपुर व ग्राम पगही उनके घर से दिनांक 17.03.2025 को समय 07.00 बजे सुबह में हिरासत पुलिस में लिया गया। वारण्टी अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार वारण्टी-
1.रविकान्त मौर्या पुत्र स्व0 जगरनाथ मौर्या निवासी ग्राम हेतमपुर थाना धानापुर चन्दौली।
सम्बन्धित प्रकीर्ण वाद सं. 314/2024 धारा 128 CrPC थाना बलुआ सम्बन्धित परिवार प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय जनपद चन्दौली।
2.धीरेन्द्र प्रताप पुत्र रामजतन निवासी ग्राम पगही थाना धानापुर जनपद चन्दौली।
सम्बन्धित वाद सं. 2464/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धानापुर सम्बन्धित न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद चन्दौली।
थाना शहाबगंज में हरिद्वार अरेस्ट
मिर्जा रिजवान बेग थानाध्यक्ष थाना शहाबगंज मय हमराह द्वारा मा0 न्यायालय अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया चन्दौली द्वारा वारंटी की गिरफ्तारी हेतु निर्गत वारंट के क्रम में मु0नं0 394/06 श्यामजी बनाम राधेश्याम वगैरह धारा 147,323,452,504,506 थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली मे वारंटी हरिद्वार पुत्र शिवलोचन निवासी ग्राम केराडीह थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली को आज दिनांक 17.03.2025 को वारंटीगण के घर ग्राम केराडीह मे दबिश देकर गिरफ्तार किया गया वारंटी अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया ।
थाना बबुरी में नाथूराम गिरफ्तार
थाना बबुरी पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार वारण्टी का नाम नाथूराम पुत्र भजन राम निवासी- ग्राम सिकरी थाना बबुरी जनपद चन्दौली बताया जा रहा है।
थाना चकिया द्वारा 4 अरेस्ट
थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति व उनके द्वारा गठित टीम ने वारंटीगण 1. पराहु पुत्र विक्रमा निवासी ग्राम शाहपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली 2. विष्णु उर्फ विशुन यादव पुत्र देवराज यादव निवासी ग्राम सहदुल्लापुर थाना चकिया जनपद चन्दौली 3.छोटेलाल पुत्र स्व. सुमेर निवासी ग्राम तिलौरी थाना चकिया जनपद चन्दौली 4. बलवन्त पुत्र सोमारू बियार निवासी ग्राम लालपुर थाना चकिया जनपद चन्दली को उनके घरों से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
थाना धीना 2 महिलाएं अरेस्ट
प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव मय पुलिस फोर्स द्वारा वारन्टी अभियुक्तागण 1. लक्ष्मी देवी पत्नी भूट्टन बिन्द निवासी ग्राम देवकली थाना धीना जनपद चन्दौली सम्बन्धित न्यायालय जे0डी0 एफटीसी द्वितीय चन्दौली अ0सं0 28/2015 धारा 323/504 थाना धीना जनपद चन्दौली व 2. श्रीमती देवी पत्नी बृजेन्द्र उर्फ विरेन्द्र निवासी ग्राम देवकली थाना धीना जनपद चन्दौली संबंधित न्यायालय जे0डी0 एफटीसी द्वितीय चन्दौली अ0सं0 28/2015 धारा 323/504 थाना धीना जनपद चन्दौली को उनके अंकित पते से समय करीब 8.00 बजे नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना हाजा लाकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
थाना सकलडीहा से NBW वारंटी ओमप्रकाश तिवारी अरेस्ट
माननीय न्यायालय से जारी NBW में गिरफ्तारी हेतु सकलडीहा पुलिस द्वारा आज दिनांक 17.03.2025 समय 08.30 बजे सुबह वारण्टी अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का नाम ओमप्रकाश तिवारी पुत्र स्व0 श्रीनाथ तिवारी निवासी ग्राम ओरवा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली उम्र 55वर्ष सम्बन्धित विद्युत वाद संख्या 339/2023 धारा 138(1) विद्युत अधि0 थाना एण्टी पावर थेप्ट अ0स0 640/20 जनपद चन्दौली मा0 न्यायालय ए0डी0जे0 तृतीय जनपद चन्दौली।
थाना अलीनगर में श्यामलाल अरेस्ट
प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा वारंटी श्यामलाल पुत्र स्व0 अलगू निवासी ग्राम लाखापुर जन्सो की मड़ई थाना अलीनगर जनपद चन्दौली सम्बन्धित विद्युत अ0सं0 640/21 धारा 138(1) विद्युत अधि0 थाना एन्टी पावर थेफ्ट को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। बाद गिरफ्तारी अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
थाना नौगढ़ में बाबूलाल व भवानी गिरफ्तार
थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना नौगढ़ पर गठित टीम के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 17.03.2025 को उ0नि0 श्री अमित सिंह मय टीम द्वारा तलाश वारण्टी के क्रम में निर्गत NBW न0मु0फौ0 1498/17 धारा 323/427/506 भादवि थाना नौगढ जनपद चन्दौली बनाम बाबूलाल वैग. से सम्बन्धित 02 नफर वारण्टी अभियुक्त को समय 09.40 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है ।
थाना मुगलसराय में बाप-बेटे अरेस्ट
थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा 1. चन्द्रदेव पुत्र बचाऊ निवासी काली महाल चतुर्भुजपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 38 वर्ष और बचाउ पुत्र स्व0 लक्खन निवासी काली महाल चतुर्भुजपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 59 वर्ष से सम्बन्धित मा0 न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चन्दौली द्वारा निर्गत एस0टी0 नं -5891/16 मु0अ0सं0 धारा 147/323/354/504/506 भादवि मा0 न्यायालय सी.जे.एम चंदौली सरकार बनाम 1. चन्द्रदेव पुत्र बचाऊ निवासी काली महाल चतुर्भुजपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 38 वर्ष ,2. बचाउ पुत्र स्व0 लक्खन निवासी काली महाल चतुर्भुजपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 59 वर्ष ता0पेशी -18/11/24 से सम्बन्धित वारण्टी को उनके घर काली महाल चतुर्भुजपुर से दिनांक 06.11.2024 को समय 11.45 बजे मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत एन0बी0डब्लू के अनुपालन में नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया । बाद गिरफ्तारी उपरोक्त वारंटी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
थाना अलीनगर में सिकन्दर राम गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा थाना अलीनगर पर पंजीकृत मु.अ.सँ. 75/2025 धारा 3(1) उ.प्र.गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली से सम्बन्धित गिरोह के सक्रिय सदस्य वांछित अभियुक्त सिकन्दर राम पुत्र मुन्ना राम निवासी भिखारीपुर थाना सैदपुर जिला गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष को मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 17.03.2025 को समय करीब 09.30 बजे पचफेड़वाँ से गिरफ्तार कर लिया गया । बाद गिरफ्तारी अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।