20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, चकरघट्टा पुलिस में भेजा जेल
चन्दौली जिले के थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा 20 लीटर नाजायज कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
चन्दौली जिले के थाना चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा 20 लीटर नाजायज कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा नशा मुक्ति के आदेश के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध शराब तस्करो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु दिये गये दिशा -निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा सुधीर कुमार आर्य के कुशल नेतृत्व में चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा दो स्थानो से 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया ।
1. चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा करियावा नाला के पास बहद ग्राम गंगापुर से 01 व्यक्ति अपने दाहिने हाथ में प्लास्टिक के गैलन में 10 लीटर नाजायज कच्ची शराब ले जाते हुये नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता पूछने पर अभियुक्त अपना नाम छोटू उर्फ विनोद पुत्र रामनरेश निवासी ग्रा0 परसहवा थाना चकरघट्टा जिला चन्दौली उम्र 30 वर्ष बताया उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 -10/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली गिरफ्तार अभियुक्त छोटू उर्फ विनोद उपरोक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
2. चकरघट्टा पुलिस टीम द्वारा भैसौड़ा बांध के पास गुमटी के सामने बहद ग्राम भैसौड़ा से 01 व्यक्ति अपने दाहिने हाथ में प्लास्टिक के गैलन में 10 लीटर नाजायज कच्ची शराब ले जाते हुये नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता पूछने पर अभियुक्त अपना नाम टिंकू पुत्र फूलचन्द निवासी ग्रा0 परसहवा थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र 30 वर्ष बताया उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 -11/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली गिरफ्तार अभियुक्त टिंकू उर्फ विनोद उपरोक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में अमरनाथ यादव थाना, हेड कांस्टेबल बृजेश यादव, कांस्टेबल बसन्त यादव सम्मलित रहे।