ऑपरेशन कन्विक्शन में एक्शन, दो अपराधियों को मिली सजा

न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा शुक्रवार 13 अक्टूबर को आरोपी सुमित गुप्ता पुत्र राज कुमार गुप्ता को 2 वर्ष 5 माह 15 दिन के कारावास के साथ-साथ 1000 रुपए के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।
 

आयुध अधिनियम के दोषी को 2 वर्ष 5 माह 15 दिन की जेल

हेरोइन तस्करी के दोषी को जीयन चौहान को सजा

जानिए कौन हैं दोनों सजा पाने वाले अपराधी

चंदौली जिले में  ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चिन्हित अपराधों में दोषी अभियुक्तों के विरुद्ध तेजी से कार्रवाई व सजा दिलवाने की प्रक्रिया जारी है। शुक्रवार को भी दो मामलों में दो अभियुक्तों को सजा दी गयी।  एक को आयुध अधिनियम के दोषी मानकर 2 वर्ष 5 माह 15 दिन के कारावास  व 1 हजार के अर्थदण्ड से किया गया दंडित गया तो वहीं दूसरे हेरोइन तस्करी के दोषी को  न्यायालय द्वारा जेल में बिताई गई अवधि के साथ-साथ  3 हजार का अर्थदण्ड लगाया गया है।
 
बताया जा रहा है कि  थाना कोतवाली चन्दौली पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या  303/2012 धारा-3/25 आयुध अधिनियम में स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित, वैज्ञानिक विवेचना व प्रभावी साक्ष्य संकलन करते हुए आरोपियों के विरुद्ध अल्पसमय में आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया था। जिसमें पंजीकृत अभियोग में स्थानीय पुलिस, मॉनिटरिंग सेल व अभियोजक के प्रभावी पैरवी से न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा शुक्रवार 13 अक्टूबर को आरोपी सुमित गुप्ता पुत्र राज कुमार गुप्ता को 2 वर्ष 5 माह 15 दिन के कारावास के साथ-साथ 1000 रुपए के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। अर्थदण्ड न अदा करने पर 3 दिन का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। ये अपराधी वाराणसी जिले के भिटारी रोड़ महेशपुर थाना मण्डुवाडीह का रहने वाला है।

वहीं एक और मामले में थाना मुगलसराय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 116/1999 धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट में स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित, वैज्ञानिक विवेचना व प्रभावी साक्ष्य संकलन करते हुए पंजीकृत अभियोग में स्थानीय पुलिस, मॉनिटरिंग सेल व अभियोजक के प्रभावी पैरवी से न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शुक्रवार दिनांक 13 अक्टूबर को आरोपी जीयन चौहान पुत्र सीताराम को जेल में बिताई गई  अवधि के साथ-साथ 3000 रुपए के अर्थदण्ड से दंडित किया गया । अर्थदण्ड न अदा करने पर उसे 7 दिन का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। जीयन चौहान चंदौली जिले के थाना मुगलसराय इलाके के चंधासी का रहने वाला है।