गायब बच्चे के लिए मांगी गयी 20 लाख की फिरौती, बिछियां गांव से लापता है सिद्धार्थ
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछियां गांव से दो दिनों पूर्व गायब किशोर के अपरहण की रिपोर्ट गुरुवार को दर्ज की गयी है। बताया जा रहा है कि मामले में अपहरणकर्ताओं ने गायब युवक के मोबाइल से परिजनों को फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। इसके बाद परिजन गुरुवार को सदर कोतवाली पुलिस के पास पहुंचे और युवक के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई।
20 लाख मांगे जाने का मामला आते ही फिलहाल पुलिस अज्ञात अपहकरणकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर सुराग तलाशने में जुट गयी। घटना को लेकर बिछियां गांव सहित
जानकारी के मुताबिक बिछिया गांव निवासी नन्दलाल जायसवाल का 17 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ उर्फ वीरू मंगलवार की दोपहर घर से अचानक गायब हो गया। सूत्र बताते हैं कि उसी दिन सिद्धार्थ ने अपने मोबाइल से शाम के वक्त जीजा से बातचीत की। इसके बाद रात को पुनः सिद्धार्थ का उसके जीजा से टेलीफोनिक बातचीत हुई। इसके बाद किशोर का मोबाइल बंद हो गया।
वहीं दूसरी ओर किसी अनहोनी की आशंका से परेशान परिजन लगातार सिद्धार्थ की तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला।
इसी बीच गुरुवार की सुबह सिद्धार्थ के घर के मोबाइल पर फोन आया कि तुम्हारा लड़का हमारे पास है। उसकी सलामती चाहते हो तो 20 लाख रुपये दे दो, वरना तुम्हारे लड़के को मार देंगे।
अपहरणकर्ताओं द्वारा फिरौती की रकम मांगने व लड़के को जान से मारने की धमकी मिलने से परिजन परेशान हो गए हैं और उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को घटना से अवगत कराया है।
पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की और किशोर के तलाश में जुट गयी। किशोर की तलाश में गठित टीम बिछियां गांव स्थित अपहृत किशोर के घर पहुंची और परिजनों से मिलकर घटना से जुड़ी जानकारी इकट्ठा कर रही है।
मामले में सदर कोतवाल बृजेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि अपहृत किशोर के मोबाइल का अंतिम लोकेशन बिछियां गांव में पाया गया। इसी आधार पर पुलिस आगे की तफ्तीश कर रही है।
जिला मुख्यालय पर तहर-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं।