नौगढ़ पुलिस रोकने लगी है पैदल पशु तस्करी, फिर पकड़े 22 जानवर
 

 इस दौरान बरामद किए गए जानवरों को पुलिस चौकी में लाकर उचित कार्यवाही की जा रही है तथा तीन अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
 

राजदरी और देवदरी के जंगलों के जरिए हो रही तस्करी

 पुलिस को देखकर 3 तस्कर फरार

 2 जानवर मौके से बरामद


चंदौली जिले की नौगढ़ थाना पुलिस ने राजदरी और देवदरी के जंगलों के जरिए कोईलरवा हनुमान मंदिर गेट के पास से पशु तस्करी के लिए जा रहे जानवरों को बरामद किया है तथा इस दौरान तीन पशु तस्कर भी दबोचने की कोशिश की गयी लेकिन वे पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। 

 नौगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आला अधिकारियों और क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के दौरान आज उपनिरीक्षक लल्लन राम बिंद राजदरी देवदरी के जंगल में कोईलरवा हनुमान मंदिर के गेट के पास 22 जानवरों को पैदल पशु तस्करी के रास्ते बिहार की ओर ले जाते समय बरामद किया है। इस दौरान तीन पशु तस्कर पुलिस को देखकर जंगल झाड़ियों में भाग गए, जिनकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

 इस दौरान बरामद किए गए जानवरों को पुलिस चौकी में लाकर उचित कार्यवाही की जा रही है तथा तीन अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

 इन जानवरों को बरामद करने वाली टीम में थाना प्रभारी अतुल कुमार, चंद्रप्रभा चौकी के प्रभारी लल्लन राम बिंद, उप निरीक्षक अवधेश सिंह और कांस्टेबल छोटेलाल सरोज, रविंद्र प्रताप सिंह शामिल थे।