बड़ी घटना अंजाम देने से पहले  पुलिस ने 25 हज़ार का इनामी पूर्व नक्सली को किया गिरफ्तार
 

कई संगीन मामलों में वांछित पूर्व इनामी नक्सली वारंटी  सतीश उर्फ सुरेंद्र पुत्र कल्लू हरिजन वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 
 

मिर्जापुर के एसपी ने रखा है  इनाम

चकरघटृटा थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र सरोज को मिली कामयाबी

जिले की नक्सली घटनाओं में रहा है शामिल
 

चंदौली जिले का नौगढ़ इलाका नक्सल प्रभावित रहा है। पूर्व में रेंज कार्यालय उड़ाने एवं पीएसी की ट्रक उड़ाकर सुरक्षाबलों की जान लेने की घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ दिनों से पुलिस को संलिप्त  अपराधियों की चहलकदमी की सूचना पुलिस को मिल रही थी। इस कुख्यात नक्सली की गिरफ्तारी से सीमावर्ती क्षेत्रों में फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं। नौगढ़ इलाके  के चकरघट्टा थाना क्षेत्र में सोमवार को पीएसी की ट्रक उड़ाने और कई संगीन मामलों में वांछित पूर्व इनामी नक्सली वारंटी  सतीश उर्फ सुरेंद्र पुत्र कल्लू हरिजन वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 

पुलिस के मुताबिक, वह मिर्जापुर में हार्डकोर नक्सली लालबरत कोल  के साथ पीएसी की ट्रक उड़ाने तथा पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी, विस्फोट करने सहित कई नक्सली वारदातों में शामिल रहा है। इन दिनों वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। 

एएसपी आपरेशन सुखराम भारती ने  बताया कि मिर्जापुर जनपद चन्दौली की सीमा के करीब चकरघट्टा थाना क्षेत्र में एक गुप्त सूचना पर बरहवापुल के निकट पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारा। वहां से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान ईनामी नक्सली सतीश उर्फ सुरेंद्र पुत्र कल्लू हरिजन, निवासी ग्राम मझगावां, थाना चकरघट्टा जिला चन्दौली  के रूप में हुई। 

इनामी नक्सली को पकड़ने में थानाध्यक्ष चकरघट्टा हरिश्चंद्र सरोज, निरीक्षक अपराध श्रीकांत पांडे, चौकी प्रभारी मझगावां राधा कृष्ण यादव व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। ‌