तीन पशु तस्कर और दो चोर गिरफ्तार, चकिया और अलीनगर पुलिस ने की कार्रवाई
चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस टीम द्वारा तीन मैजिक वाहन को बरामद करते हुए 8 गोवंशों को बरामद किया गया है। इसके साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसी क्रम में चकिया पुलिस टीम द्वारा दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है । दोनों थानों पर अभियुक्तों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
बताया जा रहा है कि चकिया पुलिस टीम द्वारा सलीम पुत्र सुद्धू निवासी ग्राम शिकारगंज थाना चकिया तथा इब्राहिम उर्फ पुत्र सुद्धू निवासी ग्राम शिकारगंज थाना चकिया को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उन लोगों ने लठिया गांव में मदन पासवान के घर से चार बकरा और एक बकरी को चोरी किया था और अज्ञात व्यक्ति को चोरों ने बकरा और बकरी को 24500 में बेच दिया था और जो भी पैसे मिले थे उसे आपस में दोनों ने बराबर बराबर बांट लिया था।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष अतुल कुमार, उप निरीक्षक देवेंद्र बहादुर सिंह तथा हेड कांस्टेबल रामतीर्थ तथा कांस्टेबल प्रदीप सिंह सम्मिलित रहे ।
अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर विकास चौरसिया पुत्र छोटे लाल चौरसिया निवासी ग्राम माटी गांव थाना चंदौली तथा सूरजपाल पुत्र श्याम सुंदर पाल निवासी ग्राम पीसौर थाना शिवपुर जिला वाराणसी व अजय कुमार यादव पुत्र सिलवंता यादव निवासी जोगियापुर थाना मिर्जा मुरादा जिला वाराणसी को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से तीन मैजिक वाहन सहित 8 गोवंश बरामद हुए हैं ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र सहित उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह, कांस्टेबल प्रभाकर, कांस्टेबल शैलेश कुमार, कांस्टेबल शैलेश यादव, कांस्टेबल रामसूरत चौहान व कांस्टेबल दीपक यादव सम्मिलित रहे।