मारपीट की घटना का वांछित अरेस्ट, जानिए कैसे पकड़े गये 3 आरोपी
करजरा में जमीनी विवाद को लेकर हुई थी मारपीट
मारपीट में गंभीर रूप से घायल अजय प्रसाद की ट्रामा सेंटर में हुई थी मौत
जमीन विवाद में हत्या की मकसद से मारपीट करने वाले अभियुक्त को धीना और सर्विलांस टीम ने किया गिरफ्तार
चंदौली जिले की थाना धीना पुलिस व स्वाट व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा हत्या के आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त द्वारा 6 जून 2024 को हत्या संबंधित घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना धीना पुलिस व स्वाट व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 52/2024 धारा 115(2)/352/351(2)/ 109/110/103(1)/3(5) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त आशीष सिंह उर्फ विनायक पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी निवासी ग्राम करजरा थाना धीना जनपद चंदौली को सकलडीहा रोड पर ओवर ब्रिज के पश्चिम महावीर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय में पेश कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।
पूर्व की घटना-
बताया जा रहा है कि 6जुन 2024 को ग्राम करजरा में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटित हुई थी जिसमें अजय प्रसाद उर्फ धर्मू पुत्र स्व0 कान्ता प्रसाद को फावड़े से मारकर घायल कर दिया गया था जिनकी बीएचयू ट्रामा सेन्टर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना धीना पर मुकदमा अपराध संख्या 52/2024 धारा 115(2)/352/351(2)/109/110/103(1) बीएनएस बनाम 1.नरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 विजय बहादुर सिंह 2. आशीष सिंह उर्फ विनायक पुत्र नरेन्द्र सिंह 3. अभिषेक सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासीगण ग्राम करजरा थाना धीना जनपद चन्दौली पंजीकृत हुआ था। जिसमें थाना धीना पुलिस टीम द्वारा 1. नरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 विजय बहादुर सिंह 2. अभिषेक सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है।
इस मौके पर गिरफ्तारी करने वाली स्वार्थ एवं सर्विलांस पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक आशीष मिश्रा, हेड कांस्टेबल राणा सिंह, हेड कांस्टेबल आनंद सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश यादव सम्मिलित रहे। तथा धीना थाना से प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, उप निरीक्षक ताराचंद सिंह, कांस्टेबल आयुष गुप्ता तथा कांस्टेबल अंकित वर्मा सम्मिलित रहे।