30 किलो अवैध गांजे के साथ 3 गिरफ्तार, सैयदराजा पुलिस को मिली कामयाबी
30 किलो अवैध गांजे के साथ 3 गिरफ्तार
सैयदराजा पुलिस को मिली कामयाबी
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस व स्वाट टीम तथा सर्विलांस टीम के संयुक्त कार्यवाही में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान 30 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह व स्वाट टीम के कुशल नेतृत्व में सैयदराजा पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब सघन चेकिंग अभियान के दौरान तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 30 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत करीब ₹3 लाख है । अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने बताया कि हनुमान मंदिर के पास ग्राम तेजापुर मोड़ nh2 सर्विस लेन थाना सैयदराजा जनपद चंदौली से गंगाधर हंटर पुत्र मोधू हंटर तथा रामभरोस पुत्र सुरेंद्र प्रसाद व ज्योति देवी W/O राजेश राव को गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से 30 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह सहित उप निरीक्षक मनोज राय, उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, हेड कांस्टेबल रिप्लेस राय, हेड कांस्टेबल अनुज यादव, कांस्टेबल संदीप अत्री, कांस्टेबल गौरव सिंह तथा स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह सहित राणा प्रताप सिंह, आनंद कुमार सिंह, अमित कुमार यादव, आनंद कुमार, विजय कुमार गौड़, अमित कुमार सिंह, भूल्लन यादव, सर्विलांस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित देवेंद्र सरोज, प्रेम प्रकाश यादव, नीरज कुमार मिश्रा, अजीत कुमार सिंह सम्मिलित रहे।