जहरखुरानी और लूटपाट करने वाले 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक और फरार की तलाश कर रही पुलिस
मुगलसराय में जहरखुरानी और लूटपाट का मामला
लूट करने वाले 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार
खाते से उड़ाए थे 89,100 रुपये
जानिए कैसे लूट कर फेंका गया था श्रीराम सिंह
चंदौली पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। मुगलसराय पुलिस ने जहरखुरानी कर यात्री को लूटने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर एक यात्री का मोबाइल और पर्स छीन लिया था और उसके खाते से यूपीआई व एटीएम के जरिए 89,100 रुपये निकाल लिए थे। पुलिस ने इनके पास से 20,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।
क्या था पूरा मामला
यह घटना 19 अगस्त 2025 की है। श्रीराम सिंह नामक व्यक्ति ने मुगलसराय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका बेटा रितेश सिंह अपनी ड्यूटी पर शाहजहांपुर जाने के लिए मुगलसराय से वाराणसी के लिए एक ऑटो रिजर्व किया था। बार-बार मना करने के बावजूद, ऑटो चालक ने अपने दो अन्य साथियों को ऑटो में बैठा लिया।
रास्ते में, इन लोगों ने रितेश को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जब रितेश ने विरोध किया तो तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसका पर्स व मोबाइल छीन लिया। इसके बाद, उन्होंने रितेश को चंदौसी कोयला मंडी के पास ऑटो से धक्का देकर फेंक दिया और फरार हो गए।
पुलिस को बाद में पता चला कि रितेश के मोबाइल से 90,000 रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया है। इस शिकायत के आधार पर, मुगलसराय थाने में आईपीसी की संबंधित धाराओं और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर, और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्णमुरारी शर्मा के मार्गदर्शन में, प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के मुख्य आरोपी चंद्रप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान, चंद्रप्रकाश ने अपना जुर्म कबूल किया और अपने दो अन्य साथियों सूरज कुमार और आकाश गुप्ता के नाम भी बताए। इन दोनों को भी ऑटो स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, उनका एक और सहयोगी आकाश सोनकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
गिरफ्तार अभियुक्त चंद्रप्रकाश ने पुलिस को बताया कि 19 अगस्त की शाम को वह मुगलसराय ऑटो स्टैंड पर अपने ऑटो नंबर UP 67 BT 0995 के साथ खड़ा था, जब रितेश ने उसका ऑटो वाराणसी जाने के लिए रिजर्व किया। उसने अपने दो दोस्तों को बुलाया और उन्हें रितेश पर नजर रखने को कहा। चंद्रप्रकाश खुद कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर लाया।
उसने बताया कि जब यात्री ने कोल्ड ड्रिंक पीने से मना किया, तो कई बार अनुरोध करने पर उसने पी लिया, जिसके बाद वह नशे में आ गया। इसके बाद, तीनों ने मिलकर रितेश से मारपीट की, उसका पर्स और मोबाइल छीन लिया और उसे चंदौसी में फेंककर भाग गए।
चंद्रप्रकाश ने बताया कि उसने रितेश के मोबाइल का पिन नंबर देख लिया था, जिसका इस्तेमाल कर उसने 32,500 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। बाद में, चंद्रप्रकाश और आकाश सोनकर ने एटीएम से 20,000 रुपये निकाले, जिसे चारों ने आपस में बांट लिया। इसके बाद, आकाश सोनकर ने यात्री के मोबाइल का इस्तेमाल करके कई और जगहों पर पैसा ट्रांसफर कर कुल 89,100 रुपये की लूट को अंजाम दिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 20,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस फरार आरोपी आकाश सोनकर की तलाश कर रही है।