यहां पर बाइक की आमने सामने हुई टक्कर, तीन घायल, एक गंभीर, ट्रामा सेंटर रेफर
 

 



चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत चकिया इलिया मार्ग पर गांधीनगर गांव के समीप गुरुवार को बाइक की आमने सामने हुई टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


  बता दें कि बरहुआ गांव के रामनारायण अपने गांव से चकिया जा रहे थे कि गांधीनगर मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार में बाइक से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी। जिससे रसिया गांव निवासी सोनू 33 वर्ष, डीएम 35 वर्ष और दूसरे बाइक चालक रामनारायण 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। 


ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को चकिया के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां रामनारायण को गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।