7 जानवरों के साथ दबोचे गए 3 पशु तस्कर, बिहार की ओर जाते समय गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए पशु तस्करों में रेशाद शाह पुत्र नवीरसूल, जामवन्त पुत्र रामसगुन, अनिल पुत्र श्यामनारायण निवासीगण सवैया महलवार थाना शहाबगंज बताए जा रहे हैं। जो काफी दिनों से पशु तस्करी के काम में लिप्त हैं।
तस्करों के पास से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद
दो चाकुओं के साथ अन्य सामान भी मिले
पैदल मसोई गांव के रास्ते करते हैं जानवरों की तस्करी
चंदौली जिले की शहाबगंज पुलिस ने एसपी के निर्देश पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को बड़ी सफलता उस समय हासिल की, जब पैदल जानवरों को लेकर जा रहे 3 पशु तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी। ये पशु तस्कर पैदल मसोई गांव के रास्ते 7 गोवंशों लेकर बिहार की ओर जा रहे थे। पुलिस ने सभी तस्करों के ऊपर अभियोग पंजीकृत जेल भेज दिया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की पशु तस्कर मसोई गांव के रास्ते पैदल गौवंश लेकर बिहार जा रहे हैं। थाना अध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने हमराहियों के साथ घेराबंदी कर तीन पशु तस्करों से सात राशि गौवंश बरामद किया। जांच पड़ताल के दौरान एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 9 एमएम, दो चाकू व एक पुड़िया मिर्च पाउडर बरामद किया।
गिरफ्तार किए गए पशु तस्करों में रेशाद शाह पुत्र नवीरसूल, जामवन्त पुत्र रामसगुन, अनिल पुत्र श्यामनारायण निवासीगण सवैया महलवार थाना शहाबगंज बताए जा रहे हैं। जो काफी दिनों से पशु तस्करी के काम में लिप्त हैं।
अभियुक्तों ने बताया कि पशु बिहार बार्डर ले जाकर अन्य तस्करों को सुपुर्द कर देते हैं। जिससे प्राप्त धनराशि से परिवार का जीविकोपार्जन चलता है। सभी को धारा 3/5A/8 गोवध निवारण, 11पशु क्रूरता अधिनियम व 3/25,4/25 शस्त्र अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
इस बारे में सीओ रघुराज ने बताया कि अराजकतत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पशु तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान पकड़े गए सभी 3 तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।