चंदौली कोतवाली पुलिस ने 3 तस्करों को दबोचा, 2 जानवर भी बरामद
पकड़े गए अभियुक्तों का नाम पंकज निषाद पुत्र अनिल निषाद, सनी देओल निषाद पुत्र संजय निषाद विशाल और शिवम कुमार निषाद पुत्र नंदलाल निषाद है। सभी जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
जौनपुर जिले के 3 तस्कर दबोचे
पिकप से कर रहे थे पशु तस्करी
जानवरों को ले जा रही पिकप भी बरामद
चंदौली जिले के सदर कोतवाली पुलिस ने पशु तस्करी में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से दो जानवरों को भी बरामद किया है। यह पिकअप पर जानवरों को लादकर पशु तस्करी के लिए ले जा रहे थे।
चंदौली कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर रविवार को शारदा हॉस्पिटल के पास एक पिकअप पर सवार तीन पशु तस्करों को दो जानवरों के साथ धर दबोचने में सफलता मिली है। उनके पास से पशुओं के वध के लिए उपयोग में लाए जाने वाले चापड़ को भी बरामद किया गया है। इन तीनों तस्करों के पास से एक पिकअप यूपी 50 टी 2359 को भी बरामद किया गया है। पुलिस ने सभी को थाने लाकर कार्यवाई शुरू कर दी है।
पकड़े गए अभियुक्तों का नाम पंकज निषाद पुत्र अनिल निषाद, सनी देओल निषाद पुत्र संजय निषाद विशाल और शिवम कुमार निषाद पुत्र नंदलाल निषाद है। सभी जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
इन को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के अलावा उप निरीक्षक राघवेन्द्र, प्रदीप कुमार और कांस्टेबल शशीकांत गौतम व ओमप्रकाश यादव शामिल थे।