चंदौली पुलिस टीम को मिली सफलता, 3 पिकअप सहित 34 गोवंशों को बरामद, 3 अभियुक्त भी गिरफ्तार          ​​​​​​​

थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से पशुओं की तस्करी कर रहे 03 पिकअप से 34 गोवंशों को बरामद करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। 
 

जौनपुर के तस्कर अरेस्ट

सिरकोनी जलालपुर से जानवरों को लेकर जा रहे थे बंगाल

चंदौली पुलिस ने 3 तस्करों को दबोचा

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब व पशु तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व  क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण में थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से पशुओं की तस्करी कर रहे 03 पिकअप से 34 गोवंशों को बरामद करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। 

बताते चले कि आज उप निरीक्षक रावेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा सायं कालीन गश्त व रात्रि गश्त  के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि कई पिकअप से प्रतिबन्धित पशुओं को वाराणसी की तरफ से सैयदराजा से होते हुए बिहार के रास्ते पण्डुआ पश्चिम बगांल परिवहन किया जा रहा है । इस सूचना पर थाना प्रभारी गगनराज सिंह मय टीम द्वारा बड़े साहब ढाबा के पास इकट्ठा होकर बड़े साहब ढाबा के सामने सर्विस लेन डायवर्जन पर बडे वाहनो को रोक कर जाम की स्थिति बनायी गयी। कुछ देर में 03 पिकप जाम में फंस कर रुक गयी। मौजूद पुलिस बल द्वारा सभी पिकअप वाहनों को घेराबन्दी कर पिकअप मे सवार 03 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। बरामद तीनों पिकअप वाहनों का निरीक्षण करने पर कुल 34 गोवंश बरामद हुए। गोवंशों को क्रूरतापूर्वक पैर व गर्दन बांधकर लादा गया था।


गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान क्रमश: 


1-राजा पटेल पुत्र राम राज नि0 घमहापुर पण्डितपुर थाना रोहनिया उम्र करीब 24 वर्ष। 
2- सुनील गुप्ता पुत्र सुधाकर गुप्ता नि0 करदहा जलालपुर थाना जलालपुर उम्र करीब 30 वर्ष। 
3- अविनाश उर्फ ओमजी यादव पुत्र स्व0 रमेश चन्द्र यादव नि0 गडरियनपुरवा गांव थाना तेलियरगंज जनपद प्रयागराज के रूप में हुई। 


गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु.अ.स.054/2024 धारा 3/5ए/8/5 गौ हत्या नि. अधि. व 11 पशु क्रू. अधि. थाना चन्दौली जनपद चन्दौली पर पजीकृत किया गया।


पूछताछ विवरण- 


पकड़े गये अभियुक्तों  ने पूछताछ में बतायी कि उपरोक्त गोवंश हम लोग सिरकोनी जलालपुर में बाबू साहब के ईट भट्ठे से गुलाब जो सिरकोनी का रहने वाला है व एजाज जो चांद बिहार का रहने वाला व्यक्ति के कहने पर वाराणसी,डाफी,अलीनगर,चन्दौली,सैयदराजा से बिहार प्रान्त के रास्ते पश्चिम बंगाल पण्डुआ वध हेतु ले जा रहे थे। उपरोक्त पशुओं को जनपद जौनपुर के सिरकोनी जलालपुर में खरीद कर एकत्रित करते है तथा वहा पश्चिम बंगाल के पण्डुआ तस्करी कर उँचे दामों में बिक्री करते है।

इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह, उप निरीक्षक रावेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक सूरज सिंह सम्मलित रहे ।