वध हेतु बिहार जा 26 गोवंशों के साथ के तीन पशु तस्कर अरेस्ट, 2 पुलिस को चकमा देकर फरार

सूचना पर पुलिस ने जंगलों के बीच डेरा डाल दिया। कुछ देर बाद भारी संख्या में पशुओं को हांकते हुए तस्कर आते दिखाई दिए। पुलिस ने घेरेबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया। दो मौका पाकर भाग गए। पुलिस ने 26 गोवंश को मुक्त कराया।‌

 

तस्करों के पास से मिला दो चापड़

पशुओं को महंगे दामों पर बेचने का है रैकेट

चुपचाप जंगल के रास्ते पैदल ले जाया करते हैं बिहार

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में जंगल के रास्ते गोवंशों को  बिहार ले जा रहे तीन पशु तस्करों को पुलिस ने मंगलवार को भोर में पकड़ा है। अंधेरे का लाभ उठाकर दो तस्कर जंगलों के बीच रास्ते से फरार हो गए। थाना पुलिस गोवंश को बरामद कर नौगढ़ थाने ले आई। पुलिस ने तस्करों के पास से दो चापड़ बरामद किया है।

पकड़े गए पशु तस्कर नरकटी के जंगल के रास्ते पैदल पशुओं को  बिहार लेकर जाते हैं। पूर्व में कई बार इस रास्ते पर तस्कर पकड़े जा चुके हैं। फिर भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति को मुखबिर से सूचना मिली कि नरकटी जंगल के रास्ते तस्कर पशुओं को वध के लिए बिहार ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने जंगलों के बीच डेरा डाल दिया। कुछ देर बाद भारी संख्या में पशुओं को हांकते हुए तस्कर आते दिखाई दिए। पुलिस ने घेरेबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया। दो मौका पाकर भाग गए। पुलिस ने 26 गोवंश को मुक्त कराया।‌

गिरफ्तार  पशु तस्करों में रामजन्म वनवासी निवासी धौठवा थाना नौगढ़, बुल्लू मुसहर निवासी सेमरिया थाना नौगढ, शकील अहमद निवासी तकिया, थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र हैं।‌

मामले की जानकारी देते हुए एएसपी सुखराम भारती ने बताया कि पशु तस्करों के पास से दो चापड़ भी मिला है। दो फरार तस्करों को जल्द पकड़ा जाएगा। टीम में थाना प्रभारी अतुल प्रजापति, उपनिरीक्षक शिवानंद वर्मा, उपनिरीक्षक लल्लन राम बिंद, कां. सूरज कुमार, विजय कुमार गोड़, संदीप यादव, रोहित यादव, श्याम शक्ति यादव, आनंद कुंवर शामिल थे।