डबरिया से चोरी सामान को सैयदराजा में बेचने के लिए जा रहे थे चोर
धीना थाना पुलिस ने 3 शातिर चोरों को दबोचा
चोरी के सामान हुए बरामद
डबरिया गांव के पास से किसानों के कई सामानों की हुयी थी चोरी
चंदौली जिले की धीना थाना पुलिस ने 3 शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता पाई है और इनके पास से अलग-अलग जगह से चोरी किए गए चोरी के कई सामान भी बरामद किया है, जिनको वह एक मालवाहक मैजिक गाड़ी पर लादकर सैयदराजा इलाके में बेचने के लिए जा रहे थे। पकड़े गए चोरों के ऊपर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। इन सभी के ऊपर देखा जाए तो जिले के अन्य थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
धीना थाना पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात में पुलिस ने यह गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो गाड़ी पर सवार लोग पुलिस को देखकर और तेजी से भागने लगे। धीना कस्बे की रेलवे क्रासिंग बंद होने पर जब वह मालवाहक गाड़ी वहां रुकी तो पुलिस ने आगे बढ़कर सभी को घेर लिया उसमें सवार तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चापड़ और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि मालवाहक गाड़ी यूपी 67 एटी 7182 मैजिक गाड़ी थी, जिस पर एक बिजली की मोटर, एक धान कूटने की मशीन और एक चारा काटने वाली मशीन समेत कई सामान बरामद हुए हैं। पकड़े गए चोरों ने बताया कि बीती रात तीनों मिलकर डबरिया गांव के पास से इन सब सामानों को चुराया है और इसको बेंचने के लिए सैयदराजा इलाके में जा रहे थे।
पकड़े गए चोरों में छोटू बिंद और आकाश बिंद कवई पहाड़पुर गांव के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा चोर अक्षय कुमार बिंद नौरंगाबाद का रहने वाला है।
इन चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी हरिश्चंद्र सरोज, उपनिरीक्षक सुग्रीव प्रसाद गुप्ता, शिव शंकर सिंह, दीनानाथ दुबे के साथ साथ हेड कांस्टेबल संजय सिंह, हरेंद्र यादव, अमन पासवान और घनश्याम शामिल थे।