पुलिस के छापे में पकड़े गए 3 वारंटी, बबुरी-सैयदराजा तथा धीना पुलिस ने दबोचा

सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा मुन्ना सिंह पुत्र भगेलु सिंह निवासी ग्राम सवैया पट्टादारी थाना सैयदराजा जनपद चंदौली को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
 

बबुरी, सैयदराजा तथा धीना पुलिस टीम ने 3 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

2 के विरुद्ध जारी हुआ था कोर्ट से वारंट

एक अभियुक्त के ऊपर था 10 हजार का इनाम

चंदौली जिले की थाना बबुरी, सैयदराजा तथा  धीना पुलिस टीम द्वारा अलग अलग मामलों में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करने जा रही है।

 बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वारंटी तथा वांछित अभियुक्त के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में बबुरी पुलिस टीम द्वारा मुकदमा नंबर 656/94 धारा 323/504 भारतीय दंड विधान के वारंटी अभियुक्त सुख्खन बियार पुत्र बिपत बियार निवासी कुर्थिया थाना बबुरी जनपद चंदौली को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

 इसी क्रम में सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा मुन्ना सिंह पुत्र भगेलु सिंह निवासी ग्राम सवैया पट्टादारी थाना सैयदराजा जनपद चंदौली को उसके घर से गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा मुकदमा नंबर 121/04 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत वारंट जारी था।

वहीं धीना पुलिस टीम द्वारा गुलू पांडेय उर्फ बुल्लू उर्फ जितेंद्र पुत्र रामगोपाल पांडेय उर्फ राम अकवाल निवासी महुरा प्रकाशपुर थाना धीना जनपद चंदौली को मुकदमा अपराध संख्या 57/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर एसपी द्वारा 10000 का इनाम घोषित किया गया था और पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में धीना थाना से प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, उप निरीक्षक अमरेश मिश्रा, कांस्टेबल अंकित वर्मा तथा कांस्टेबल अनुराग सिंह सम्मिलित रहे । वही सैयदराजा पुलिस टीम से उप निरीक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव, कांस्टेबल अंशुमान सिंह, हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह सम्मिलित रहे तथा बबुरी पुलिस टीम से उप निरीक्षक राकेश यादव, उप निरीक्षक गुलाम हुसैन तथा हेड कांस्टेबल उमाकांत सम्मिलित रहे।