सदर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े 4 अपराधी, पशु व गांजे की तस्करी में है लिप्त
 

चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से एक कंटेनर बरामद हुई है।
 

जानवरों से भरे कंटेनर व गांजे के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार

चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से एक कंटेनर बरामद हुई है। जिसमें 25 गोवंश को क्रूरता पूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु बिहार  ले जाया जा रहा था । साथ ही एक तमंचा 315 बोर का एक जिंदा कारतूस 315 बोर का दो चापड़ 5 किलो अवैध गांजा व दो मोबाइल फोन भी बरामद की गई है । अभियुक्तों के विरूद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सदर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा हाईवे के पास जाम लगाकर चेकिंग किया जाने लगा तभी कंटेनर आता दिखाई दिया जिसे चेक किया गया तो उसमें गोवंश लदे हुए मिले तभी कंटेनर से एक व्यक्ति कूद कर झोला लेकर भागने लगा उस व्यक्ति को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया पूछने पर व्यक्ति ने बताया कि झोले में में 5 किलो गांजा है इसलिए वह पुलिस वालों को देखकर डर से भागने लगा। चारों अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई जिनके विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम तथा आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही करने में जुट गए।


 इस संबंध में सदर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि शहनवाज पुत्र कल्लू निवासी मंजासटांडा थाना नानपारा जनपद बहराइच तथा शहजाद पुत्र दल्ले निवासी महेल थाना चोली जनपद मेरठ तथा नूर मोहम्मद पुत्र कल्लू हसन निवासी वारिसनगर थाना अमस जनपद गया बिहार तथा सैफुल नवाज खान पुत्र शाहनवाज खान निवासी वारिसनगर थाना अमस जनपद गया बिहार को गिरफ्तार किया गया है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।


 अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि गौ तस्करी करते हैं तथा वाहन कंटेनर में जानवरों को लाद कर ले जाते हैं और अपनी आत्मरक्षा के लिए अपने पास तमंचा जिंदा कारतूस रखते हैं ताकि कोई व्यवधान आए बचा जा सके।  साथ में गांजा तस्करी का भी काम करते हैं जिससे अच्छी कीमत मिल जाती है ।


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक अरविंद कुमार यादव, उप निरीक्षक संतोष कुमार, हेड कांस्टेबल योगेश प्रताप, कांस्टेबल प्रशांत सरोज, कांस्टेबल इंद्रजीत यादव, कांस्टेबल दीपक यादव सम्मिलित रहे।