2 लग्जरी कारों से करते थे गांजा की तस्करी, ऐसे पकड़े गए 4 शातिर गांजा तस्कर
4 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर अरेस्ट
16 लाख का गांजा हुआ बरामद
एसओजी व बबुरी पुलिस ने मिलकर तस्करों को दबोचा
चंदौली जिले के बबुरी थाना पुलिस ने जनपदीय एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में 2 लग्जरी कारों से 4 गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी। तस्करों के कब्जे से बरामद गांजे की कीमत लगभग 16 लाख रुपए बतायी जा रही है। पकड़े गए तस्कर कई जिलों के रहने वाले हैं और काफी दिनों से धंधे में शामिल थे।
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बबुरी बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय व जनपदीय SOG टीम की संयुक्त कार्यवाही में 2 लग्जरी कार से 4 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 62.620 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 125/24 धारा 8/20/60 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताया जा रहा है कि आज 12 नवंबर 2024 की प्रातः समय 03.20 बजे थाना प्रभारी बबुरी व जनपदीय SOG टीम की संयुक्त कार्यवाही में संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान चकिया की तरफ से दो वाहन नं. CG 13BB 9200 मारूती ग्रैन्ड विटारा (काले रंग) व UP 16AJ 6035 फीस्टा फोर्ड सफेद रंग लेवा की तरफ से आती हुयी दिखाई दी। जब इसे रोक कर चेक किया गया तो वाहन नं. CG 13BB 9200 ग्रैंन्ड विटारा की डिक्की में खाकी कलर की प्लास्टिक से लपेटा हुए कुल 35 बण्डल अवैध गाँजा व दूसरी गाडी नं. UP 16AJ 6035 सफेद रंग की फीस्टा फोर्ड की डिग्गी में से 25 बण्डल खाकी रंग के प्लास्टिक से लपेटा बना हुआ अवैध गाँजा (कुल 62.620 कि0ग्राम) बरामद हुआ।
पहले वाहन नं. CG 13BB 9200 ग्रेन्ड विटारा काले रंग में चालक सीट पर बैठे व्यक्ति की पहचान नाम दीपक सिंह पुत्र प्रमोद सिंह निवासी ग्राम कनकपुरा थाना रेंगाली जिला झारसुगडा उडीसा के रूप में की गयी। साथ में बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति नाम नमो नरायन सिंह पुत्र घूरा सिंह निवासी ग्राम रुपवार थाना भीमपुरा जिला बलिया मौजूद था। इसके साथ दूसरी गाडी नं. UP 16AJ 6035 सफेद रंग की फीस्टा फोर्ड में चालक सीट पर बैठे व्यक्ति की पहचान नाम सिन्टू मौर्या पुत्र प्रेमलाल मौर्या निवासी ग्राम कैलहट मोहम्मदपुर थाना चुनार जिला मिर्जापुर व बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति नाम जगत चौहान पुत्र गन्धर्व चौहान निवासी खुजरीपाली थाना भटगांव जनपद विलेगा छत्तीसगढ़ के रुप में हुई। दोनों वाहनों से 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी करने वाली टीम में थाना प्रभारी बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय, उपनिरीक्षक गुलाम हुसैन, उपनिरीक्षक अवधेश नारायन, उपनिरीक्षक संजीत सिंह, उपनिरीक्षक बलवीर सिंह, कांस्टेबल प्रेमचन्द दूबे, अजीत चौहान, एसओजी टीम प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा, हेड कांस्टेबल विजेन्द्र कुमार सिंह, अरविन्द भारद्वाज, राणा प्रताप सिंह, आनन्द सिंह, राजेश यादव, अजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार, संदीप कुमार, नीरज मिश्रा, गणेश तिवारी शामिल थे।