पैदल पशु तस्करी के लिए जा रहे 19 जानवर बरामद, 4 पशु तस्कर अरेस्ट
 

इसके साथ ही साथ नौगढ़ थाना पुलिस को भी नरकटी के जंगल में पशु तस्करी के लिए जा रहे छह जानवरों को बरामद करने में सफलता मिली। उन्होंने 2 पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया।
 

 नौगढ़ व चकरघट्टा थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी

 पैदल पशु तस्करी करने का करते हैं काम

नौगढ़ इलाके के रहने वाले हैं सभी पशु तस्कर


 चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में नौगढ़ व चकरघट्टा थाना पुलिस ने अलग अलग मामले में कार्रवाई करते हुए  पैदल पशु तस्करी में लिप्त दो-दो पशु तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास 19 जानवर बरामद किए गए हैं। ये  पशु तस्कर पैदल पशु तस्करी करने का काम करते हैं।

चकरघट्टा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आला अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पशु तस्करों और मादक द्रव्य पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार को सूचना मिली की दो पशु तस्कर जानवरों को लेकर जा रहे हैं। इसी दौरान बसौली गांव के समय 4:00 बजे के आसपास 2 पशु तस्करों को धर दबोचा गया और उनके पास से 13 जानवर बरामद किए गए पकड़े गए।

 पशु तस्करों में हरिहर पुत्र रामविलास और अशोक पुत्र रामसखी हैं। दोनों चकरघट्टा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं और काफी समय से पशु तस्करी में लिप्त हैं। इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के अलावा उपनिरीक्षक राधा कृष्ण यादव, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, घनश्याम वर्मा, अमित कुमार यादव और धर्मेंद्र कुमार शामिल थे।


इसके साथ ही साथ नौगढ़ थाना पुलिस को भी नरकटी के जंगल में पशु तस्करी के लिए जा रहे छह जानवरों को बरामद करने में सफलता मिली। उन्होंने 2 पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया। पकड़े गए पशु तस्करों में रामसखी पुत्र बंधु है जो चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव का रहने वाला है और दूसरा पशु तस्कर गुलाब पुत्र फूल चंद्र है जो नरकटी गांव का रहने वाला है। 

इन दोनों को  गिरफ्तार करने वाले टीम में थाना प्रभारी अतुल कुमार, चौकी प्रभारी शिवानंद वर्मा और लल्लन राम बिंद के अलावा कांस्टेबल सूरज कुमार, संदीप यादव, प्रमोद कुमार यादव सहित तमाम पुलिसकर्मी शामिल थे।