11 मवेशियों के साथ 4 पशु तस्कर गिरफ्तार, चकिया पुलिस की कार्रवाई
 

शनिवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिला कि पशु तस्कर मवेशियों को पैदल रास्ते से मुसाखांड बांध से होते हुए बिहार की सीमा में प्रवेश दिलाने के लिए ले जा रहे हैं।
 

चकिया कोतवाली पुलिस ने तस्करों को पकड़ा

लगातार कार्रवाई से अपराधियों तथा तस्करों में मचा हड़कंप

पैदल रास्ते से जा रहे थे तस्कर

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली पुलिस गौ तस्करों की धरपकड़ अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। और तस्करों तथा अपराधियों पर लगातार कहर बनकर टूट रही है। चकिया कोतवाली पुलिस की लगातार कार्रवाई से तस्करों तथा अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हें के निर्देश पर कोतवाल अतुल कुमार प्रजापति द्वारा गठित पुलिस टीम को शनिवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिला कि पशु तस्कर मवेशियों को पैदल रास्ते से मुसाखांड बांध से होते हुए बिहार की सीमा में प्रवेश दिलाने के लिए ले जा रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मुसाखांड बंधी के आगे पहाड़ी पर 11 मवेशियों के साथ चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

 पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वह लोग जंगलों में घुमंतु पशुओं तथा गांवों से एक-एक कर पशुओं को खरीद कर इकट्ठा करते हैं वही बड़ी गाड़ियों पर लादकर पश्चिम बंगाल के पंडुआ नामक स्थान तक ले जाते हैं जहां उन्हें बध हेतु ऊंचे दाम पर बेचकर अच्छा पैसा कमाते हैं। और उसे आपस में बराबर बराबर बांट लेते हैं।

 थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि पकड़े गए पशु गोविंद तथा रमेश कुमार चकिया कोतवाली क्षेत्र के ही वनरसिया गांव के रहने वाले हैं। वही राहुल कुमार तथा विजय कुमार मुसाहिबपुर गांव के निवासी हैं। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि तस्करों तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और ऐसे कृत्यों में लिप्त किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।
 
  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल अतुल कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक परमानंद तिवारी, गिरीश चंद्र राय, अभिनव कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल दीपचंद गिरी, सूरज कुमार, अनिल सरोज, प्रदीप यादव, प्रभात यादव रहे।