टेंपो की चपेट में आने से बाइक सवार 4 लोग घायल

 चकिया क्षेत्र के डोड़ापुर गांव के पास सोमवार को देर शाम टेंपो की चपेट में आने से बाइक सवार 4 लोग घायल हो गए । घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया ।
 

टेंपो की चपेट में आने से बाइक सवार 4 लोग घायल

जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती

चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र के डोड़ापुर गांव के पास सोमवार को देर शाम टेंपो की चपेट में आने से बाइक सवार 4 लोग घायल हो गए । घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । जहां चिकित्सकों द्वारा तीन की हालत गंभीर बताई जा रही हैं जिन्हें  ट्रामा सेंटर  रेफर  कर दिया गया है। 

बताते चलें कि कोतवाली के दाऊदपुर गांव निवासी शिव शंकर यादव अपनी बाइक से सत्यम यादव, गुड़िया यादव व करवदिया निवासी विनीता यादव को लेकर गांव जा रहे थे तभी गांव के पास टेंपो के धक्का लगने के कारण चारों गंभीर रूप से घायल हो गए।  हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई । ग्रामीणों तथा पूर्व प्रधान अरविंद पांडेय द्वारा घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती कराया गया । जहां तीन की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। 

हादसे की सूचना पाने के बाद स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।