कोतवाली पुलिस और चकिया पुलिस ने 4 तस्करों को किया गिरफ्तार
एनडीपीएस एक्ट के तहत भेजा जेल
भारी मात्रा में अवैध गांजा भी बरामद
जारी है तस्करों के खिलाफ अभियान
चंदौली जिले की कोतवाली पुलिस और चकिया पुलिस द्वारा 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अवैध गांजा भी बरामद किया गया है। जिनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चले की पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गांजा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में,कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर इलिया मोड़ से 24 किलो 935 ग्राम अवैध गांजे के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया। बरामदगी के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई।
इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने बताया कि भरत सिंह पुत्र श्याम बिहारी सिंह निवासी ग्राम सुडकुड थाना अधौरा जिला भभुआ बिहार तथा जय प्रकाश सिंह पुत्र राम नगीना सिंह निवासी ग्राम हरभोग अधौरा जिला भभुआ बिहार तथा तथा अनिरुद्ध यादव पुत्र पारस यादव निवासी ग्राम दिधार थाना अधौरा जिला भभुआ को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से 24 किलो 935 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है । इनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वही चकिया पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की खास सूचना पर गांधीनगर पुलिया के पास से चंदन मोदनवाल पुत्र राम अधार मोदनवाल निवासी मछली मंडी दुर्गा नगर कस्बा चकिया थाना चकिया जनपद चंदौली को 1 किलो 600 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। इस अभियुक्त को भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चकिया थाना अध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक दुर्गा दत्त यादव, उप निरीक्षक दिनेश चंद्र पटेल, हेड कांस्टेबल भोला यादव, हेड कांस्टेबल नंदलाल सरोज, हेड कांस्टेबल अभयानंद राय तथा कोतवाली पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, उप निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक हरेंद्र यादव, कांस्टेबल इंद्रजीत यादव, कांस्टेबल विजय गौड़ सम्मिलित रहे।